रुड़की।पुराने गन्ना भुगतान को लेकर स्थानीय किसान एकत्र होकर इकबालपुर शुगर मिल में पहुंचे और मिल प्रबंधन से मुलाकात कर भुगतान की बकाय की जानकारी ली। इस दौरान किसानों ने कहा कि वर्ष 2017-18 के गन्ना भुगतान में काफी विलंब हो रहा है। इस भुगतान को जल्द से जल्द कराया जाए। साथ ही पर्ची बढ़ाने व नया गन्ना भुगतान को लेकर भी चर्चा की। इस दौरान मिल उपाध्यक्ष पंकज गोयल ने किसानों को बताया कि पुरानी चीनी रिकवर की जा रही है, लेकिन चीनी की बिक्री में विलंब हो रहा है। जैसे-जैसे चीनी बिकेगी, किसानों का गन्ना भुगतान करेंगे। साथ ही कहा कि इस सत्र का गन्ना भुगतान भी तेजी से कराया जाएगा। मौजूदा समय में चीनी का उठान कम हो रहा है और यही कारण है कि गन्ने के भुगतान में देरी हुई हैं। इस दौरान गन्ना समिति सचिव कुलदीप तोमर, एससीडीआई दिग्विजय सिंह, किसान नेता विजय त्यागी, चौधरी धर्मपाल सिंह, योगेश त्यागी, सहित आदि मौजूद रहे