Home उत्तराखंड भाजपा प्रत्याशी दिनेश सिंह पंवार के लिए गुजरात के भाजपा सांसद राजेश...

भाजपा प्रत्याशी दिनेश सिंह पंवार के लिए गुजरात के भाजपा सांसद राजेश कुमार ने मांगे वोट, बोले सिर्फ काम करने में विश्वास रखती है भाजपा

129
0

मंगलौर विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी दिनेश सिंह पंवार का जनसंपर्क लगातार तेजी से आगे बढ़ रहा है। आज उनके समर्थन में भाजपा से गुजरात के सांसद राजेश कुमार ने कहा कि पार्टी का विजन पूरी तरह से साफ है। पार्टी विकास करने में भरोसा रखती है। जिसके बाद क्षेत्र के लोगों में भारी उत्साह देखने को मिला।

नारसन कला में रानू चौधरी के आवास पर हुई बैठक में गुजरात के सांसद राजेश कुमार ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी हर वर्ग के लोगों को अपना मानकर कार्य कर रही है। सरकार में रहते हुए जनता के हित में अनेक कदम उठाए गये। इस दौरान मंगलौर से भाजपा प्रत्याशी दिनेश पंवार ने कहा कि नारसन क्षेत्र में खेल प्रतिभाओं की कमी नहीं है, लेकिन सुविधाओं के अभाव में वह आगे नहीं बढ़ पा रहे हैं। उन्हें मौका मिला तो, खिलाड़ियों को प्रोत्साहित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि वह भविष्य में इस क्षेत्र के लिए क्या-क्या करेंगे, इस पर भी उन्होंने प्रकाश डाला। साथ ही बताया कि मंगलौर विधानसभा क्षेत्र के प्रत्येक गांव के बेरोजगार युवकों के लिए रोजगार मेले लगवाए जाएंगे, रोजगार के अवसर उत्पन्न किए जाएंगे, उनको रोजगार उपलब्ध करवाने का हर संभव प्रयास किया जाएगा। इसके लिए युवाओं को प्रोत्साहित भी किया जाएगा। इस दौरान उन्होंने गांव में डोर टू डोर जाकर प्रचार किया। इस दौरान डॉ. मधु, सुशील राठी आदि मौजूद रहे

ब्यूरो रिपोर्ट

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here