Home Uncategorized EVM मशीन को तोड़ने व्यक्ति का फूल माला पहना कर किस संगठन...

EVM मशीन को तोड़ने व्यक्ति का फूल माला पहना कर किस संगठन ने सम्मान

18
0

लोकतंत्र में वोट की वैल्यू शून्य करने वाली ईवीएम मशीन को तोड़ने वाले रणधीर भारत को उनके आवास पर बामसेफ के ऑफसूट संगठनों के कार्यकर्ताओं ने फूल मालाओं से स्वागत किया।
बामसेफ के राष्ट्रीय अध्यक्ष मूल निवासी महानायक माननीय वामन मेश्राम जी के द्वारा 2013 से लगातार ईवीएम मशीन के खिलाफ चलाए जा रहे आंदोलन से प्रेरित होकर ,2024 के लोकसभा आम चुनाव में फ्री ,फेयर एंड ट्रांसपेरेंट चुनाव न कराने से नाराज सरकार एवं केंद्रीय चुनाव आयोग के विरोध में जहां देश के मतदाताओं ने मतदान के प्रथम चरण के दौरान 19 अप्रैल 2024 को ईवीएम मशीन में वोट न डालकर अधिकांश मतदाताओं ने ईवीएम से जबरन कराए जा रहे चुनाव का बहिष्कार किया है वही उत्तराखंड के जिला हरिद्वार में ज्वालापुर इंटर कॉलेज के बूथ नंबर 126 पर मूल निवासियों की किस्मत फोड़ने वाली ईवीएम मशीन को तोड़ने वाले ज्वालापुर कड़छ मोहल्ले के माननीय रणधीर भारत को केंद्रीय नेतृत्व के निर्देश पर फूलमाला पहनाकर बामसेफ के ऑफसूट संगठनों के कार्यकर्ताओं ने सम्मानित किया (रणधीर भारत ने बताया कि ईवीएम मशीन आधुनिक मनुस्मृति है ईवीएम वोट चोरी करके लोकतंत्र की हत्या कर मूल निवासी बहुजन समाज की किस्मत फोड़ रही है इसलिए मैंने ईवीएम मशीन को फोड़कर लोकतंत्र को बचाने के लिए देश को संदेश देकर मैंने कोई अपराध नहीं किया क्योंकि देश की सर्वोच्च अदालत सुप्रीम कोर्ट ने भी ईवीएम मशीन की चोरी पकड़ने के लिए ईवीएम मशीन के साथ
वीवीपीएटी मशीन लगाने से ईवीएम में मशीन के साथ छेड़ छाड़ संभव होने का ह संदेश जताया हैं।
स्वागत करने वालों में भंवर सिंह ,पास्टर सुरेंद्र ,एक्स प्रिंसिपल फूल सिंह ,एक्स प्रिंसिपल राजकुमार गौतम, सरोज पाल सिंह ,मोहम्मद इमरान, संजीव बाबा ,मोहम्मद नसीर अहमद, मोहम्मद आदिल, मोहम्मद बाबर खान ,मोहम्मद मुंतज़िर अहमद ,आशु धीमान, प्रताप सिंह ,अशोक कुमार, मोहम्मद शाहिद हसन ,मोंटी, मोहम्मद सरफराज ,ओम प्रकाश, मोहम्मद शगुने नजर, मोहम्मद गोलू हसन, कृष्ण पाल आदि।
भंवर सिंह प्रदेश संयोजक बहुजन क्रांति मोर्चा उत्तराखंड

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here