उत्तरकाशी में बादल फटने से जो तबाही मची है इसका अंदाजा आप उस नदी का क्षेत्र और को देखकर ही लगा सकते हैं तबाही बचने का कारण क्या है जब मानव आधुनिक सुविधाओं के लिए और अपने एसो आराम के लिए प्रकृति का रास्ता मोड़ने या बदलने रोकने की कोशिश करता है तो प्रकृति उसे मिटा कर रख देती है यही देखने को मिला उत्तरकाशी के धारली में नदी का जो क्षेत्रफल दिखाई दे रहा है वह वीडियो में काफी कम है अगर वह ज्यादा होता और उसके किनारे पर लोग ना बसे होते तो शायद तबाही तो होती पर इतनी नहीं जितनी क्षति पहुंची है
HNTV इंडिया से सुनील कुमार