Home Uncategorized उत्तराखंड:उत्तरकाशी के धराली में बादल फटने से क्यों मची तबाही

उत्तराखंड:उत्तरकाशी के धराली में बादल फटने से क्यों मची तबाही

11
0

उत्तरकाशी में बादल फटने से जो तबाही मची है इसका अंदाजा आप उस नदी का क्षेत्र और  को देखकर ही लगा सकते हैं तबाही बचने का कारण क्या है जब मानव आधुनिक सुविधाओं के लिए और अपने एसो आराम के लिए प्रकृति का रास्ता मोड़ने या बदलने  रोकने की कोशिश करता है तो प्रकृति उसे मिटा कर रख देती है यही देखने को मिला उत्तरकाशी के धारली में नदी का जो  क्षेत्रफल दिखाई दे रहा है वह वीडियो में काफी कम है अगर वह ज्यादा होता और उसके किनारे पर लोग ना बसे होते तो शायद तबाही तो होती पर इतनी नहीं जितनी क्षति पहुंची है

मात्र 30सेकंड भी नहीं लगे सब तबाह होने में धराली में बादल फटने देखते ही देखते सब जल मग्न हो गया लोग जान बचाने के लिए भागते रह गए जिसमें चार की मौत 50 गायब बताए जा रहे हैं सही आंकड़ा तो जांच के बाद सामने आ जाएगा
HNTV इंडिया से सुनील कुमार

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here