Home Uncategorized हरिद्वार:जिला पंचायत डाकबंगले के चो तरफा गंदगी,निकाला जहरीला सांप

हरिद्वार:जिला पंचायत डाकबंगले के चो तरफा गंदगी,निकाला जहरीला सांप

129
0

हरिद्वार के जिला पंचायत  कार्यालय पास में ही अधिकारी व कर्मचारी  के लिए सरकारी आवासीय भवन भी मौजूद है जिसमें जिला पंचायत विभाग के अधिकारी व कर्मचारी निवास करते हैं जिसमें जनप्रतिनिधियों और अधिकारी यो के लिए एक डाक बंगले की भी व्यवस्था है सोचने का विषय यह है कि जिले पंचायत कार्यालय के परिसर की साफ सफाई करने हेतु तीन-तीन सफाई कर्मी मौजूद नियुक्त है बावजूद इसके जिला पंचायत कार्यालय के अगर मौजूदा हालात देखें तो यह अंदाजा नहीं लगाया जा सकता की इस कार्यालय की साफ सफाई के लिए तीन-तीन सफाई कर्मचारी नियुक्त किए गए हैं क्योंकि डाक बंगले के चारों ओर घास और पेड़ से झडे पत्तों से बनी गंदगी के ढेर लगे हैं और घास कबाड़ की तो हद ही हो गई  इस तरह खड़ा है कि कोई यह अंदाजा नहीं लगा सकता कि यहां पर तीन तीन सफाई कर्मी मौजूद है

सूर्य देव सिंह का कहना है महीनों से यहां पर सफाई नहीं हुई

इसलिए हम खुद ही सफाई करते हैं

इस कार्यालय परिसर की गंदगी कबाड़ में  कहीं से  एक जहरीला सांप  आ।   घुस जाता है जिसको जिला पंचायत टैक्स इंस्पेक्टर भानु प्रताप सिंह का एक 17 वर्षीय युवक मंजुल कुमार सिंह देख लेता है और वह हल्ला मचता है मम्मी मम्मी सांप जैसे मंजुल की मम्मी सांप को देखती हैं तो वह  उसको बोलती हैं बेटा तू घर में चल लेकिन वह घर में ना जाकर उस के ऊपर नज़र रखता है वह किधर जा रहा है और एक डंडा हाथ में उठा लेता है उसको डर था कही उन्हीं के घर में ना चला जाए उसके बाद मंजुल ने 112 पर कॉल की और उसके बाद वन विभाग को जबतक वन विभाग रेस्क्यू टीम के कर्मी मौके पर पहुंचे तब तक मंजुल अन्य बच्चों के साथ डंडा

सांप को रेस्क्यू करते हुए हुए

लेकर वही जहां सांप घुसा था नज़र गड़ाए खड़ा रहा कुछ देर बाद कार्यालय और कर्मी भी आगए कुछ देर बाद रेस्क्यू टीम के कर्मी भी आगए और उन्होनें रास्ते में बिछी हुई टायल उखाड़ कर सांप को रेस्क्यू किया एक बच्चे की सूझबूझ से बहुत जहरीला सांप जिसे घोड़ा पछाड़ बोलते हैं कॉलोनी सांप रहना रिस्की हो सकता है जिसमें उसे लोगों का वहां यह भी कहना था कि अपने आप चला जाएगा और मंजुल का कहना था वह किसी को काट लेगा तो किसी की जान जा सकती है मंजुल तो इसलिए उसे देख रहा था कहीं वह उन्ही के या किसी के घर में ना घुस जाए लेकिन एक बच्चे की सूझबूझ से कुछ अच्छा हो गए सांप को अपना जंगल मिल गया और लोग खतरे से बचगए

सफाई कर्मी के काम ना करने पर।                                          टैक्स इंस्पेक्टर भानु प्रताप सिंह की पत्नी खुद सफाई करते हुए

जिला पंचायत के डाक बंगले के चौतरफा मचा है गंदगी का अंबार पेड़ से झाडे पेट और खड़ी घास में कब कहां से कोई जीव जंतु आकर घुस जाए कहा नहीं जा सकता यह डाक बंगला जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों के लिए ठहरने के व्यवस्था है और इस डाक बंगले के और चारों तरफ गंदगी गंदगी मची पड़ी है इस संबंध में जब हमने टैक्स इंस्पेक्टर भानु प्रताप सिंह के लड़के सूर्य  और उसकी मम्मी से पूछा आपके यहां घर के सामने इतना घास खड़ा है गंद मचा हुआ है साफ सफाई क्यों नहीं कराते उन्होंने कहा यहां पर तीन सफाई कर्मी है और तीनों में से एक भी डाक बंगले में तीन सफाई कर्मी हैं लेकिन कोई भी सफाई नहीं करता लिहाजा हमें खुद ही अपने क्वार्टर के सामने डाक बंगले के बराबर में खड़ी घास भी खुद ही साफ करनी पड़ती है

इसपर उन्होंने हमें बताया हमने अपर मुख्य अधिकारी से शिकायत की तो उन्होंने कहा कोई सफाई कर्मी अगर सफाई करने नहीं आता तो अपने क्वार्टर के सामने खुद सफाई कर लो रहते तो तुम ही हो खुद भी तो साफ कर सकते हो इसलिए हम अपने क्वार्टर के सामने सफाई खुद ही करते

वन विभाग की टीम सांप को रेस्क्यू करते हुए

ब्यूरो रिपोर्ट

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here