Home उत्तराखंड रविदास चोक मूर्ति का अनावर्ण गुरु रविदास जयंती पर विधि वत किया

रविदास चोक मूर्ति का अनावर्ण गुरु रविदास जयंती पर विधि वत किया

240
0

उत्तराखण्ड: हरिद्वार के ज्वालापुर पुराना रेलवे फाटक जो अब अंडर पास के नाम से जाना जाता है यहां पर काफी समय से लगी गुरु रविदास चौक पर गुरु रविदास मूर्ति स्थापित की गई थी जिसका समाज के लोगों ने विधिवत रूप से पूजा पाठ कर अनावरण शाम 6:00 बजे के लगभग किया रविदास जयंती के उपलक्ष में इस मूर्ति का भी अनावरण हो गया जो काफी समय से लंबित पड़ा हुआ था मूर्ति स्थापित तो कर दी गई थी पर किन्ही कारणों की वजह से मूर्ति का अनावरण नहीं हो पाया था मूर्ति लगे हुए पेड इसटर का निर्माण हरिद्वार रुड़की विकास प्राधिकरण द्वारा किया गया था और मूर्ति समाज के लोगों द्वारा स्थापित की गई थी जिसका आज अनावरण कर दिया गया यह चौक रविदास चौक से नाम से जाना जाता है जो ज्वालापुर रेलवे स्टेशन के समीप पुराना ज्वालापुर फाटक चौराहे के नाम से जाना जाता है काफी लोग अनावरण के समय चौराहे पर मौजूद रहे

ब्यूरो रिपोर्ट

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here