Home Uncategorized बीमार मतदान कर्मी की उपचार के दौरान देहरादून में मौत

बीमार मतदान कर्मी की उपचार के दौरान देहरादून में मौत

14
0

गोपेश्वर (चमोली)। चमोली जिले के थराली विधानसभा सीट के मौणा  मतदान केंद्र पर तैनात मतदान कर्मी की ड्यूटी पर जाते हुए बीमार होने पर मतदान कार्मिक की उपचार के दौरान देहरादून में मौत हो गई है। जिसकी सूचना मिलने के बाद कार्मिक के घर कोहराम मच गया है,  वहीं प्रशासन की टीम ने घर पहुंचकर परिवार की हर संभव मदद की बात कही है।

बता दें कि बीती 13 फरवरी को सैकोट निवासी 35 वर्षीय सतेंद्र पंवार पुत्र स्व. बसंत सिंह गोपेश्वर से मतदान टीम के साथ थराली के मौंणा मतदान केंद्र के लिये रवाना हुआ। मतदान केंद्र जाते हुए नारायणबगड के समीप जब टीम के साथ सतेंद्र चाय पी रहे थे। तो उसकी तबीयत बिगडने के चलते वह जमीन पर गिर गया। जिससे उसके सिर पर चोट आ गई और टीम की ओर से सतेंद्र को स्वास्थ्य केंद्र नारायणबगड में भर्ती करवा कर उसके परिजनों को जानकारी दी गई। जिस पर सतेंद्र के परिजन उसे लेकर देहरादून चले गये। जहां उपचार के दौरान मंगलवार देर रात उसकी मौत हो गई है। बुधवार की सुबह शव को पैतृक निवास सैकोट लाया गया। सूचना मिलने पर बुधवार को प्रशासन की ओर तहसीलदार धीरज राणा मृतक के घर पहुंचे। जहां उन्होंने परिवार को हर संभव मदद का भरोसा दिलाया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here