Home एक्सक्लूसिव बाबा साहेब डा भीम राव आंबेडकर 131जन्म प्रतिभा सम्मन समारोह का आयोजन

बाबा साहेब डा भीम राव आंबेडकर 131जन्म प्रतिभा सम्मन समारोह का आयोजन

163
0

हरिद्वार भेल सेक्टर 1मै अनुसूचित जाती एम्प्लॉयज वेल्फयर असोसिएंसन व अंबेडकर शिक्षा सहभागिता कार्यक्रम हरिद्वार द्वारा हरवर्ष की भांति बाबासाहेब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर का131 वा जन्मोत्सव व प्रतिभा सम्मन समारोह कार्यकर्म का आयोजन किया गया इस कार्यकम में मुख्य अतिथि के रुप में पहुंची पीसीएस अधिकारी शर्मिष्ठा गोतम मुख्य वक्ता और अति विसिस्ट अतिथि इंजी ललित कुमार जी राष्ट्रिय अध्यक्ष मूलनिवासी विद्यार्थी संघ पहुंचे उन्होने कहा मुझे गर्व हैं की मुझ जेसे मामूली आदमी को मंचपर बोलने मोका दिया अपने संबोधन में गौतम बुध से लेकर महात्मा फुले डॉक्टर अंबेडकर और काशीराम रविदास आदि सभी संतो के नाम लेकर सब का सम्मान करते हुए उन्होंने कहा कि आज 74 साल बाद भी देश में बहुजन समाज के हालात बद से बदतर होते जा रहे हैं बच्चों के लिए एजुकेशन अभिभावकों के लिए रोजगार के लाले पड़े हुए हैं भला ही सरकार कितनी ही रोजगार की बातें करती हो असली हकीकत धरातल पर हर आदमी जानता है अपनी सुंदर वाणी से महिला और बच्चों को जागरुक करते हुए उन्होंने हर किसी को अपने भविष्य के प्रति चिंतित होने की बात बहुजन महापुरुषों की विचारधारा को आगे बढ़ाने का कार्य जो बहुजन समाज को करना था उसको भूल गया है

जिसकी नौकरी लग गई है अपनी नौकरी तक सीमित रह गया है जो नेतागिरी में गया है वह बिल्कुल समाज और देश को भूल गया है हमें जागरूक होने की जरूरत है इस देश को बर्बाद होने से बचाना है तो हम लोगों को जागरूक होना पड़ेगा नहीं तो वह दिन दूर नहीं जब पहले जैसे हालात और देश में कुछ नहीं बचेगा अत्याचार शोषण और विकास एजुकेशन सभी चीजों को उन्होंने बात कही हमारे सवाल आइडेंटी छुपाने वाले लोगों के विषय में और अत्याचार सोषण होता है इस संबंध में जब हमने शर्मिष्ठा गौतम जी से बात की तो उन्होंने कहा अपने अंदर काबिलियत होनी चाहिए कोई आप का हनन शोषण नहीं कर सकता अपनी आईडी छुपाओ यह बताओ पता तो सभी को होता है कौन क्या है मुझे तो गर्व होता है मैं इस समाज में जन्मी हूं जिसमें प्रतिभावान लोगों की कहीं तक कोई कमी नहीं है इसी क्रम को आगे बढ़ाते हुए प्रतिभावान छात्रों को सम्मानित किया

मंचासीन पूर्व महाप्रबंधक श्री संत कुमार जी चीफ साहब श्री महेर सिंह जी भान पाल रवि जी डीआर नीडर अरुण कुमार मदन पाल रूपचंद आजाद अजय कुमार कर्मवीर जी आर्यन व्यास जी जयपाल जी ब्रह्मपाल जी सीपी सिंह जी राजेंद्र देव जी मवासी लाल जी अन्य समाजिक ‍ कार्यकर्ता गया उनको स्मृति चिन्ह व पत्र देखकर सम्मानित किया गया कार्यक्रम में पहुंचे बच्चे बच्चों के अभिभावक सभी वक्ताओं को सुनकर गदगद हुए राष्ट्रीय में चल रहे दो तरफा व्यवहार को सुनकर ज्ञान अर्जित किया और वह जानकारी वक्ताओं ने बच्चों और अभिभावकों को दी जिससे वह हम भ थे
कार्यक्रम मंच संचालन बिर्जेश कुमार ने किया अंबेडकर भवन के सचिव कुलदीप सिंह जी द्वारा डॉक्टर अंबेडकर भवन में संचालित डॉक्टर भीमराव अंबेडकर शिक्षा सहभागिता कार्यक्रम प्रणाली पर प्रकाश डालते हुए रिपोर्ट कार्ड प्रस्तुत किए कार्य करने पहुंचे एसोसिएशन के अध्यक्ष अशोक कटारिया महासचिव श्री मंजीत सिंह कोषाध्यक्ष ओमपाल सिंह अंबेडकर अंबेडकर भवन के सचिव श्री कुलदीप सिंह शिक्षा सहभागिता कार्यक्रम के संयुक्त प्रभारी श्री रवि कांत बंधु मंदिर समिति के अध्यक्ष जयपाल सिंह श्रीमती रंजना लाल नोकिया आनंद प्रकाश सरवन कुमार योगेश कुमार सुखपाल सिंह मोहकम सिंह नितेश तावडे रतिराम करण पाल योगेंद्र कुमार शिवकुमार कुंभाराम राजेश कुमार पवन राठौर कमल सिंह सुबोध कुमार नरेंद्र कुमार पवन कुमार अनुज साहनी अरविंद कुमार सुधीर कुमार वर्मा अमरजीत सिंह भगवानदास अनिल कुमार आदि परिवारो के सदस्यमौजुद रहे
ब्यूरो रिपोर्ट

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here