Home उत्तरकाशी आसपा प्रत्याशी भूरा प्रधान के चुनावी अभियान को राष्ट्रीय अध्यक्ष चंद्रशेखर रावण...

आसपा प्रत्याशी भूरा प्रधान के चुनावी अभियान को राष्ट्रीय अध्यक्ष चंद्रशेखर रावण ने दी धार, बोले मेहनत के आधार पर जीतकर बनाएंगे सरकार, अन्य दलों में भ्रष्टाचार चरम पर

291
0

कलियर से आजाद समाज पार्टी के प्रत्याशी अब्दुल वहीद उर्फ भूरा प्रधान का चुनावी अभियान तेजी के साथ आगे बढ़ रहा है। आज उनके चुनाव प्रचार को धार देने के लिए पार्टी संयोजक एडवोकेट चंद्रशेखर आजाद “रावण” ने विधानसभा क्षेत्र के शांतरशाह में बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि भूरा प्रधान आपके बीच के प्रत्याशी है, जो जीतने के बाद उनके दुःख-सुख में साथ रहेंगे और आपकी समस्याओं का समाधान करेंगे। उन्होंने कहा कि वह मेहनत पर विश्वास करते हैं और इसी के आधार पर आजाद समाज पार्टी की सरकार बनने जा रही है। चूंकि जनता का असीम प्यार उन्हें ओर प्रत्याशियों को भरपूर मिल रहा है। इसके बाद वह कलियर स्थित साबिर पाक की दरगाह पर पहुंचे, जहाँ उन्होंने चादरपोशी कर देश-प्रदेश में अमन-चैन व पार्टी प्रत्याशियों की जीत की दुआ मांगी। इन दौरान पत्रकारों से रूबरू होते हुए एडवोकेट चंद्रशेखर आजाद ने कहा कि उन्होंने यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ के सामने गोरखपुर सदर से चुनाव लड़ने का ऐलान किया और वह भारी मतों से जीत हासिल कर एक मिशाल पेश करने जा रहे है। उन्होंने कहा कि ऐसा ही प्रदर्शन पार्टी उत्तराखंड में भी करेगी ओर पार्टी समर्थित सभी प्रत्याशी भारी मतों से विजयी होकर सरकार बनाने का काम करेंगे। साथ ही कहा कि यदि पूर्ण बहुमत नही मिला, तो उनकी हिस्सेदारी के बिना कोई भी सरकार नहीं बन पाएगी। उन्होंने कलियर क्षेत्र की जनता से भूरा प्रधान को भारी मतों से विजयी बनाने की अपील की। इस दौरान आसपा प्रत्याशी अब्दुल वहीद उर्फ भूरा प्रधान ने कहा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष एडवोकेट चंद्रशेखर आजाद द्वारा जो भरोसा उन पर जताया गया है, वह उस पर पूरी तरह खरा उतरने का प्रयास करेंगे। साथ ही कहा कि कलियर क्षेत्र की जनता द्वारा जो भरोसा उन पर जताया जा रहा है, वह उनकी उम्मीदों पर खरा उतरने का काम करेंगे और जीतने के बाद यहाँ क्षेत्र की तस्वीर अलग होगी। वह यहां की समस्याओं को प्राथमिकता के साथ हल कर उन्हें दूर करने का काम करेंगे। इन दौरान हाजी इस्लाम, इमरान कुरेशी समेत बडी संख्या में गणमान्य लोग मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here