हरिद्वार: उत्तराखंड में 14 फरवरी को विधानसभा चुनाव के लिए मतदान होना है. मतदान से पहले सभी राजनीतिक दल वोटरों को लुभाने के लिए एड़ी चोटी का जोर लगा रहे हैं. इसी कड़ी में राजनीतिक दलों के केंद्रीय नेताओं के दौरे, चुनावी रैलियां हो रही हैं. मतदाता भी इस चुनावी सीजन में राजनीतिक दलों को देख-परख रहे हैं. ऐसे में ईटीवी भारत की टीम ने भी जनता के बीच पहुंचकर प्रदेश के चुनावी माहौल को समझने की कोशिश की. इस कड़ी में आज हम सबसे पहले धर्मनगरी हरिद्वार स्थित हरकी पैड़ी पहुंचे. यहां हमने लोगों से यहां के चुनावी मुद्दों के साथ ही यहां का गणित समझने की कोशिश की.
हरकी पैड़ी पर जनता से बात करते हुए हमने जनता के मूड को समझने की कोशिश की. हरिद्वार की जनता का कहना है कि यहां पर उच्च शिक्षा और स्वास्थ्य सुविधाओं का अभाव है. कोरोना काल में जो हालात हुए हैं, उससे सबकी पोल खुल गई है. यहां के सरकारी अस्पताल रेफर सेंटर बनकर रह गये हैं. कुछ लोगों ने कहा हरिद्वार में होने वाले विधानसभा चुनाव में भ्रष्टाचार भी बड़ा मुद्दा बन सकता है.
घोटाला बना बड़ा मुद्दा: कुंभ घोटाला हो या फिर लाइब्रेरी घोटाला दोनों इन चुनावों में मुद्दा बन सकते हैं. जिसका कांग्रेस को फायदा मिल सकता है. इसके अलावा नशे और बेराजगारी को लेकर भी जनता ने अपने विचार रखे. लोगों का कहना हरिद्वार में बीते कुछ सालों में बेरोजगारी बढ़ी है. इसके साथ ही कोरोनाकाल में हुए नुकसान के बाद यहां का व्यापारी वर्ग भी बीजेपी से खासा नाराज दिखाई दे रहा है.