Home अल्मोड़ अल्मोड़ा उत्तराखंड जैसे चुनाव की तारीख नजदीक आ रही है शराब और...

अल्मोड़ा उत्तराखंड जैसे चुनाव की तारीख नजदीक आ रही है शराब और नगदी भी पकड़ी जारही है HNTVINDIA

26
0

अल्मोड़ा: शराब पकड़े जाने के मामले भी तेजी से बढ़ते जा रहे हैं। निष्पक्ष व पारदर्शी विधानसभा चुनाव को लेकर पुलिस का छापामार अभियान जारी है। अवैध शराब की बरामदगी के साथ ही अनधिकृत चुनाव सामग्री व कैश पर खास नजर रखी जा रही है वहीं तलाशी के दौरान पकड़े

अल्मोड़ा के सल्ट विकासखंड में कैंटर चालक के पास से 1.81 लाख रुपये कैश बरामद कर धनराशि सीज कर दी गई है। फ्लाइंग स्कॉट टीम व पुलिस कैंटर ड्राइवर से गहन पूछताछ कर रही है। अलबत्ता वह धनराशि से संबंधित सही जानकारी नहीं देने मै असमर्थ रहा । पुलिस ने इसे आचार संहिता का उल्लंघन मानते हुए कार्रवाई शुरू कर दी है।

पूरा मामला सल्ट विकासखंड के चौड़ी घट्टी क्षेत्र का है। एफएसटी व पुलिस टीम ने रानीखेत रामनगर हाईवे पर मैदान की ओर से आ रहे कैंटर यूके 4सीए 8643 को संदेह के आधार पर तलाशी लेने को रोका। इस दौरान चालक प्रकाश सागर पुत्र मोहन सागर दुर्गा मंदिर रामनगर के पास से 1.81 लाख रुपये बरामद किए गए।

चालक धनराशि से संबंधित कागजात या अन्य कोई सबूत नही दिखा पाया जिससे कैश के वैध होने का पता लगता। एफएसटी प्रभारी रमेश चंद्र पांडे के मुताबिक इसे आचार संहिता के मद्देनजर धनराशि के चुनाव मेें दुरुपयोग की संभावना मानते हुए कैश को सीज कर दिया। चालक से पूछताछ की जा रही है। ब्यूरो रिपोर्ट

HNTVINDIA

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here