Home उत्तराखंड उत्तराखंड: नोकरी के लिए जल्दी करें , इस दिन तक कर सकेंगे...

उत्तराखंड: नोकरी के लिए जल्दी करें , इस दिन तक कर सकेंगे आवेदन

524
0

देहरादून: के बेरोजगार युवाओं के लिए अच्छी खबर है। उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UKSSSC) ने युवाओं के लिए कुल 1,742 पदों पर आवेदन का एक और मौका दिया है। चयन आयोग ने पुलिस विभाग के अंतर्गत विभिन्न पदों के लिए आवेदन की तिथि को बढ़ा दिया है। ऐसे में अबतक किसी कारणवश आवेदन ना करने वाले युवाओं के लिए राहत की खबर है।

उत्तराखंड सेवा अधीनस्थ चयन आयोग का कहना है कि कई ऐसे अभ्यर्थियों ने अवगत कराया कि, प्रदेश में विधानसभा चुनाव की प्रक्रिया के चलते कार्मिकों की व्यवस्था के कारण उन्हें प्रमाण-पत्रों को बनाने में कठिनाई हो रही है। जिसकी वजह से वह आवेदन नहीं कर पा रहे है, इसलिए आयोग ने आवेदन की तिथि को बढ़ा दिया है।

इनमे पुलिस आरक्षी, PAC, फायरमैन के 1521 पद शामिल हैं। जबकि, उप निरीक्षक, पुलिस गुल्मनायक, अग्निशमन द्वितीय अधिकारी के 221 पद शामिल हैं। UKSSSC द्वारा अब इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन की तिथि 3 मार्च तक के लिए बढ़ा दी गई है। ऐसे में जो अभ्यर्थी अभी भी आवदेन करना चाहते हैं, वह आयोग को अपना आवेदन 3 मार्च कोआवेदन भेजकर भर्ती प्रक्रिया में प्रतिभाग कर सकते हैं।

ब्यूरो रिपोर्ट

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here