रुड़की मानवता आज भी जिंदा हैं, इसका उदाहरण पेश करते हुये आज सिविल अस्पताल ब्लड बैंक में कार्यरत् शुभम सैनी ने मरीज के परिजनों को स्वयं रक्तदान कर एक यूनिट ब्लड एबी पॉजिटिव उपलब्ध कराया। इसके लिए शुभम सैनी ने कोई चार्ज नहीं लिया। जिसके कारण मेट्रो अस्पताल में भर्ती मरीज को समय पर ब्लड उपलब्ध करा कर उपचार से जान बच पाई
रुड़की सरकारी अस्पताल में ब्लड लेने के लिए एक मरीज के परिजन हरिद्वार के मेट्रो अस्पताल से रुड़की सिविल अस्पताल पहूंचे मरीज के परिजनों ने ब्लड बैंक में एबी पॉजिटिव ब्लड की डिमांड की, लेकिन यहां एबी पॉजिटिव की यूनिट उपलब्ध ना होने पर।परिजनों की गम्भीरता को देखते हुए ड्यूटी पर तैनात शुभम सैनी ने स्वयं एबी पॉजिटिव का एक यूनिट ब्लड मरीज के लिए परिजनों को दे दिया और मानवता का संदेश दिया। शुभम सैनी ने बताया कि रक्तदान करने का उद्देश्य सिर्फ़ मरीज की जान बचाना था ताकि मरीज का समय से उपचार हो सके। इसके लिए उन्होंने स्वयं रक्तदान कर सबसे बड़ा पुण्य कमाया।
ब्यूरोरिपोर्ट