गंगनहर क्षेत्र में चला सत्यापन अभियान, कार्यवाही की जद में आए 62
बाहरी प्रदेशों के सभी 62 व्यक्तियों का किया गया पुलिस एक्ट में चालान
कोतवाली गंगनहर
एसएसपी अजय सिंह द्वारा सत्यापन की कार्यवाही में तेजी लाकर ठोस अभियान चलाने के सम्बन्ध में दिए गए निर्देश पर आज कोतवाली गंगनहर के अलग-अलग क्षेत्रों पर टीम गठित कर कर्मचारी/मजदूर/फड़ ठेली का सत्यापन अभियान चलाया गया।
पुलिस टीम ने ग्राम बंदाखेड़ी, सालियर, पाडली गुर्जर, रामनगर फैक्ट्री एरिया आदि स्थानो पर सत्यापन के दौरान संदिग्ध मिले 62 व्यक्तियों को कोतवाली लाकर गहनता से वेरिफिकेशन किया गया। जिसमें से 61 व्यक्ति का अन्तर्गत धारा 81 पुलिस एक्ट में नगद चालान कर ₹15250/- संयोजन शुल्क वसूला गया तथा 01 व्यक्ति का चालान अन्तर्गत धारा 52/83 पुलिस अधिनियम में माननीय न्यायालय किया गया।
सत्यापन में निम्नलिखित कार्यवाही की गयी.
1- सत्यापन की संख्या – 110 मजदूर/फैक्ट्री कर्मचारियो किराएदार के सत्यापन किये
2- गिरफ्तार/चालान की संख्या – 61 अन्तर्गत धारा 81 पुलिस अधि0
3- कुल वसूला गया शमन शुल्क – 15250/-
4- एक चालान माननीय न्यायालय अन्तर्गत धारा 52/83 पुलिस अधिनियम धनराशि 10,000/- रूपये