नशा मुक्त भारत पखवाड़ा के तहत लगातार आमजन के बीच पहुंच रही हरिद्वार पुलिस का आमजन को नशे के दुष्प्रभावों के प्रति जागरूक कर दिला रही ड्रग्स एवं नशा विरोधी शपथ
कोतवाली रानीपुर
अंतर्राष्ट्रीय ड्रग्स निषेध दिवस 2023 के तहत 12 जून से 26 जून तक मनाए जा रहे नशा मुक्त भारत जन जागरूकता पखवाड़ा व ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन 2025 को सफल बनाने हेतु जिला पुलिस द्वारा रोजाना आमजन को नशे के प्रति जागरूक किया जा रहा है।
इसी क्रम में रानीपुर पुलिस द्वारा ग्राम राजपुर गढ़ मीरपुर में ग्राम वासियों को नशे के दुष्प्रभावों के प्रति जागरूक करते हुए ड्रग्स एवं नशा विरोधी शपथ दिलाई गई व ड्रग्स पीने एवं बेचने वालों के संबंध में पुलिस को जानकारी देने हेतु बताया गया।
इसके अतिरिक्त रानीपुर पुलिस द्वारा उपस्थित महिलाओं की सुरक्षा हेतु गोरा शक्ति एप/उत्तराखंड पुलिस एप की जानकारी के साथ-साथ साइबर फ्रॉड से बचने की जानकारी दी गई।