सुनील कुमार प्रधान संपादक
हरिद्वार नगर निगम कर्मचारी संयुक्त मोर्चा हरिद्वार के आव्हान पर प्रदेश के नगर निकाय कर्मचारियों के समस्त संगठनों के प्रदेश अध्यक्ष प्रदेश महामंत्री एवं स्थानीय नगर निगम कर्मचारी संयुक्त मोर्चा के समस्त संगठनों के प्रतिनिधियों की पूर्व से निर्धारित एक आवश्यक बैठक नगर निगम स्थित अखिल भारतीय सफाई मजदूर कांग्रेस रजिo राष्ट्रीय स्वतंत्र यूनियन के कार्यालय पर आहूत की गई जिसमें स्वयंतशासी कर्मचारी संघ,उत्तराखंड सफाई कर्मचारी संघ,म्यु0बोर्ड कर्मचारी यूनियन,अ0भा0 सफाई मज़दूर कांगेस ,उत्तरांचल स्वच्छकार कर्मचारी संघ,अ0भा0सफाई मज़दूर संघ आदि ,यूनियनों के प्रतिनिधियों ने अपने अपने विचार रखे सभी के विचार सुनने के पश्चात बैठक में यह निर्णय लिया गया की हरिद्वार में होने वाले कांवड़ मेला के पश्चात एक विशाल धरना जिला अधिकारी देहरादून के कार्यालय पर दिया जायेगा,तथा जिला अधिकारी देहरादून के माध्यम से प्रदेश के निकाय के समस्त विभागों मे कार्यरत स्थाई एवं सविदा,मोहल्ला स्वच्छता समिति,आउटसोर्स कर्मचारियों की मांगो का एक ज्ञापन जो मा0मुख्यमंत्री जी को सम्बोधित होगा दिया जाएगा। ज्ञापन मे संविदा, मोहल्ला स्वछचता समिति कर्मियों का स्थाई करण,समूह घ के पदों को मृत कैडर से बहाल करने, उत्तराखण्ड स्थापना से पूर्व के सभी पदों को यथावत रखने,सामूहिक बीमा योजना को पुनः लागू करने,वर्षो वर्षो से निकाय के आवासो एवं भूमि पर रह रहे सभी कर्मियों को मालिकाना अधिकार देने,पर्यावरण पर्यवेक्षकों के पदों को 50% पर्यावरण मित्रों से विभागीय पदोन्नति कर भरा जाये ,परिवार सदस्य के संविदा पर रहते मृतक आश्रित को नियुक्ति के पैदा की जा रही अडचन को दूर किया जाये तथा मृतक आश्रित की नियुक्ति शैक्षिक योग्यतानुसार दी निकाय की भांति अन्य विभागों मे कार्यरत संविदा,आउटसोर्स कर्मियों को भी 500/- प्रतिदिन मज़दूरी दी जाये आदि मांगे शामिल हैं ज्ञापन मे दिए समयानुसार कोई हल न निकलने की स्थिति मे प्रदेश स्तर पर एक बड़ा आंदोलन शुरू किया जायेगा। बैठक मे पूर्व दर्जा राज्यमंत्री संतोष गौरव, मुरली मनोहर,चौ0सुरेन्द्र तेश्वर, राजेंद्र श्रमिक,अशोक तेश्वर,प्रवीण तेश्वर ,सलेकचंद,आत्माराम बेनीवाल, संजय पीवाल,नानक चंद पेवल, प्रमोद बिरला,मनोज छाछर,प्रवीण कुमार,राजेश छाछर,कुलदीप कांगड़ा,बलराम चुटेला,आनंद कांगड़ा,दीपक चाँवरिया,कुलदीप चंचल,लवकेश चंचल, सुनील कुमार, धर्मेंद्र,जीतेन्द्र तेश्वर,विकास,कपिल, अजय कुमार,दीपक तेश्वर,आदि शामिल थे तदोपरांत संयुक्त मोर्चा का एक प्रतिनिधिमंडल भल्ला कॉलेज हेलीपैड पर माननीय मुख्यमंत्री जी से मिला वह पूर्व में दिए गए ज्ञापन पर वार्ता का समय निर्धारित करने की मांग की इसके पश्चात जिलाधिकारी से मिलने हेतु समय मांगा जल्दी जिलाधिकारी महोदय से भी कर्मचारियों की मांगों के संबंध में वार्ता की जाएगी।