Home अपराध उत्तराखंड शराब ठेकों पर ओवर रेटिंग प्रशासन चाहेतो क्या नही कर सकता

उत्तराखंड शराब ठेकों पर ओवर रेटिंग प्रशासन चाहेतो क्या नही कर सकता

17
0

रुड़की उत्तराखंड में देशी शराब व अंग्रेजी शराब के सरकारी ठेकों पर खुलेआम लूट मचाई जा रही है। एक तो मिलावट ओर उपर से ओवर रेटिंग जमकर की जा रही हैं। क्योंकि कोई कार्यवाही करने वाला नहीं है। अंग्रेजी शराब की महंगी बोतलों में सस्ती शराब की मिलावट का धंधा अंधाधुंध हर ठेके पर चल रहा है। क्योंकि ठेके पर सेल्समैन नौकरी नही करते हैं बल्कि ठेकेदारों को पैसा कमाकर देते हैं। यही नहीं अधिकारियों को भी रिश्वत के रुप मै प्रसाद हर माह दिया जाता हैं। उपर से सरकारी ठेका लिखा हुआ है। अगर कोई बहस करता हैं, तो सरकारी ठेके में लूट की धमकी देते हैं और खुलेआम गुंडागर्दी दिखाते हुए कहते हैं कि पैसा देते हैं, इसलिए हमें भी कमाना है और बराबर में सरकारी कैंटीन हैं, जिस पर बैठे हुए प्राइवेट आदमी इन्होंने भी तहलका मचा रखा है। शराब की खरीदारी पर 50 पैसे का गिलास 10 रुपये में ओर 25 पैसे का गिलास 5 रुपये में ओर 5 रुपये की नमकीन 20 रुपये में, 10 रुपये की नमकीन 40 रुपये, पानी की बोतल 30 रुपये धडल्ले से बेची जा रही हैं, जिस पर अधिकारियों का कोई अंकुश नहीं हैं। यह हाल प्रदेश की जीरो टोलरेंस की भ्रष्ट सरकार में जोरों पर हैं। यही नहीं जबसे हरिद्वार जनपद में जिला आबकारी अधिकारी के रुप में अशोक मिश्रा ने कार्यभार संभाला हैं, तभी से हर ठेके पर ओवर रेटिंग का हाल खराब होता जा रहा हैं, क्योंकि उक्त अधिकारी को एक मंत्री का खुला संरक्षण है

ब्यूरो रिपोर्ट

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here