रुड़की पुरानी तहसील स्थित कश्यप धर्मशाला में कांग्रेस ओबीसी विभाग की ओर से एक सभा का आयोजन किया गया। बैठक में जिला कांग्रेस कमेटी, ओबीसी विभाग रुड़की और महानगर कांग्रेस कमेटी ओबीसी विभाग रुड़की की ओर से संगठन के विस्तार व पार्टी को मजबूती प्रदान करने के लिए विचार विमर्श किया गया। जिसमें उत्तराखंड कांग्रेस कमेटी ओबीसी विभाग के प्रभारी हरदीप सिंह चहल मुख्य अतिथि के रुप में पहेुचे जबकि विशिष्ट अतिथि के रुप में प्रदेश अध्यक्ष कांग्रेस ओबीसी विभाग के आशीष सैनी रहे। कांग्रेस को मजबूत करने के साथ-साथ ओबीसी विभाग को मजबूत करने पर विचार विमर्श किया गया। साथ ही संगठन विस्तार के बारे में कुछ विशेषताएं प्रभारी द्वारा बताई गई। कार्यक्रम में मुख्य महानगर अध्यक्ष सुशील कुमार कश्यप, जिलाध्यक्ष मोहम्मद मुबशशीर, रणबीर नागर, मुकेश सैनी, आदि कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे।
ब्यूरो रिपोर्ट