देश के हर परदेश मै बाबासाहेब डॉ भीमराव अम्बेडकर की जन्म जयनती मनाई गई जहां औरतों और बच्चों ने भी एकत्रित होकर बजरी वाला बैरागी कैंप में बाबा साहेब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की 132वीं जयंती धूमधाम से मनाई गई क्षेत्र के सभी लोगों ने श्रद्धा सुमन बाबा साहेब की मूर्ति पर अर्पण किए।
इस अवसर पर राज किशोर प्रसाद ने कहा कि बाबा साहेब ने किन परिस्थिति में पढ़ाई की है सभी जानते हैं हमें उनके बताए मार्ग पर चलने की आवश्यकता है।
सभा को संबोधित करते हुए सोमपाल सिंह ने कहा कि बहुजन समाज के पास आज जो कुछ है वह बाबा साहेब की देन है। संविधान में सभी को बराबरी का अधिकार देकर उन्होंने महान कार्य किए हैं।
इस अवसर पर जब हमने महिलाओ से पूछा अम्बेडकर कोन थें तो उन्होनें बताया कि आज महिलाएं पुरुषों के साथ अगर बराबर का अधिकर रखते हैं तो यह बाबा साहेब डा अम्बेडकर देन और हिंदू कोड बिल उसका उसका सबूत है इस अवसर पर श्रीमती मीरा भारती ने कहा कि हिंदू कोड बिल सभी धर्मों की महिलाओं के लिए किसी वरदान से कम नहीं। इसी कारण आज महिलाएं पुरुषों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर देश और समाज की सेवा कर रही है।
श्रीमती चंद्र जी शर्मा ने कहा कि हम बाबा साहेब की ऋणी है जिन्होंने संविधान में ऐसी व्यवस्था की है जिसके चलते महिलाएं भी प्रत्येक क्षेत्र में आगे बढ़ रही हैं।
श्रीमती सुमित्रा राजभर ने कहा कि आज से सैकड़ों साल पहले बाबासाहेब ने जिन परिस्थियो में उच्च पढ़ाई कर देश का संविधान लिखा यह हमारे लिए ही नहीं बल्कि पूरे देश के लिए गौरव की बात है।
इस अवसर पर जसवंत राजभर , पंचदेव, धनवंत , केशव , मुन्ना राजभर, राजकिशोर प्रसाद, श्रीमती मीरा भारती , सुमित्रा , चंद्रावती , सोमपाल सिंह, धर्मेंद्र , पिंटू , मेनू , वीरेंद्र, भोलू , सूर्यनाथ आशा, सीमा , गीता, प्रीति , सोनू पंडित , बबलू , संतोष , मनभावती ,राम जेहि रानी, पूनम, केला, चंपा , बब्बू, रजनी , आशा, गीता, सोनी , ज्योति , हरिंदर , मंजू , गोपाल , हीरालाल, विमला, श्रीकांत , श्याम सुंदर , परशुराम, मनोज , अशोक हार्दिक सैकड़ों महिला, पुरुष एवम बच्चे उपस्थित रहे।
































