कमलेश कुमार
पलियाकलां-खीरी थाना सम्पूर्णानगर क्षेत्र में मझरा शिव मंदिर के ताल के पास इन दिनों जम कर मिट्टी खनन का काम माफियाओं द्वारा किया जा रहा है और हो भी क्यों न जब लेखपाल साहब का खनन माफियाओं पर हाथ है। जी हां क्षेत्रों में कहा क्या चल रहा है यह जानकारी राजस्व कर्मचारियों को होती है और इसके शुभचिंतक इन्हें गांवों में चल रहे अवैध धंधे की सूचनाएं दे देते हैं लेकिन लेखपाल साहब योगी सरकार के नियम कानून की धज्जियां उड़ाते हुए इस गोरखधंधे को जम कर बढ़ावा दे रहे हैं और बड़ी मजेदार बात कि जब कोई आवास व घर पाटने के लिए प्रमीशन कराता है तो यही खनन माफिया और राजस्व विभाग के कर्मचारी प्रमीशन देने से साफ मुखर जातें हैं कहने लगते हैं कि सरकार का सख्त आदेश है कहीं भी खनन न हों तो उनसे पूछा जाय कि जो रात के अंधेरे में जेसीबी और तमाम मशीनों से अवैध तरीके से खनन किया जारहा हैं उनको जरा भी योगी सरकार का डर नही है वहीं स्थानीय अधिकारियों की बात करें तो वह भी इन माफियाओं के आगे नतमस्तक हो चुके हैं। अगर इसी तरह से सरकार की फजीहत कराते रहे तो वह दिन दूर जब इन्ही खनन माफियाकी वजह से सरकार छवि हो रहीं धूमिल
































