Home Uncategorized शिवालिक नगर में समिति ने धूमधाम से मनाया डा.अंबेडकर का जन्मोत्सव

शिवालिक नगर में समिति ने धूमधाम से मनाया डा.अंबेडकर का जन्मोत्सव

66
0

सुनील कुमार

शिवालिक नगर जन्मोत्सव समिति ने धूमधाम से मनाया डा.अंबेडकर का जन्मोत्सव
डा.अंबेडकर ने शोषितों के उत्थान में समर्पित किया जीवन-सीपी सिंह
हरिद्वार, 14 अप्रैल। वरिष्ठ अम्बेडकर विचार परचारक मेहर सिंह, चीप साहब के हातो से केक काटवाकर संविधान निर्माता बाबासाहेब डा.भीमराव अंबेडकर का 132वां जन्म उत्सव शिवालिक नगर जन्म उत्सव समिति के तत्वाधान में सामुदायिक केंद्र फेस थ्री में धूमधाम से मनाया गया । समाजसेवी सीपी सिंह के संयोजन में आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता समिति के अध्यक्ष प्रसन्ना राम घुसिया ने की। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि भेल के पूर्व महाप्रबंधक संत कुमार एवं विशिष्ट अतिथि पूर्व महाप्रबंधक नंदलाल, प्रीति भास्कर व रजनी ढोलके ने विचार रखे। मंच का संचालन समाजसेवी सीपी सिंह ने किया। जन्म उत्सव के मौके पर नन्हे बच्चों एवं महिलाओं ने केक काटा और सभी को डा.अंबेडकर के जन्मोत्सव की बधाई दी। मनजीत सिंह ने सभी अतिथियों का आभार प्रकट किया। समिति के अध्यक्ष प्रसन्ना राम घुसिया ने कहा कि डा.भीमराव अंबेडकर के उच्च विचारों को आत्मसात करते हुए समाज सेवा में अपना योगदान दें। मुख्य अतिथी संत कुमार एवं विशिष्ट अतिथी नंदलाल ने कहा कि संविधान निर्माता डा.भीमराव अंबेडकर ने शिक्षा का प्रचार प्रसार कर भेदभाव को समाप्त करने में निर्णायक भूमिका निभाई। उनके आदर्शो को अपनाकर राष्ट्र निर्माण में सहभागी बने। जब हमने समाजसेवी सीपी सिंह जी से बात की तो कहा कहा कि मैंने भेल सर्विस की और सेवा निवृत होकर आज समाज के कार्य कर रहा हूं यह बाबा साहेब डॉ अम्बेडकर की देन है अंबेडकर जी ने समाज के वंचित वर्गों को मुख्यधारा में लाने का कार्य किया। जाति प्रथा और इससे उत्पन्न होने वाले सामाजिक कुप्रभावों को लेकर देश में एक मजबूत आवाज उठाई थी। भारतीय संविधान के निर्माण में डॉ.अंबेडकर जी के योगदान के लिए देशवासी सदैव उनके प्रति कृतज्ञ रहेंगे। आधुनिक भारत की नींव तैयार करने में भी बाबा साहब की महत्वपूर्ण भूमिका रही। उन्होंने सामाजिक, कानूनी तथा राजनीतिक क्षेत्र में भी देश व समाज के लिए अनेक महान कार्य किए। उन्होंने हर वर्ग के उत्थान के लिए कार्य किया। शिवालिक नगर जन्म उत्सव समिति समाज सेवा के क्षेत्र में निर्णायक भूमिका निभाएगी। डा.भीमराव अंबेडकर ने शोषितों के उत्थान में अपना जीवन समर्पित किया। महिलाओं को उचित सम्मान दिलाने में उनकी जितनी भी प्रशंसा की जाए उतना कम है। सीपी सिंह ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि निम्न वर्ग के उत्थान में सभी को सहयोग करना होगा। डा.भीमराव अंबेडकर के आदर्शो को अपनाकर देश को आगे बढ़ाएं।

इस कार्यकर्म को सफल बनाने के लिए महिलाओं ने भी बढ़चढकरहिस्सा लिया वही, इस अवसर पर सत्यपाल, शंकर दत्त, देवेंद्र भास्कर, विनोद कुमार, लाल सिंह, आरएल सुमन, अरविंद कुमार, रजनीश कुमार, भानपाल रवि, केपी सिंह, रामवीर, रमेश प्रसाद, शशि पंत आदि शामिल रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here