Home उत्तराखंड 4-4 महीने का इंतजार,अब नहीं करना पडले महीने खाते में आएगी पेंशन

4-4 महीने का इंतजार,अब नहीं करना पडले महीने खाते में आएगी पेंशन

7
0

उत्तराखण्ड : वृद्धा विधवा और दिव्यांग पेंशनरों को अब चार-चार महीने तक पेंशन का इंतजार नहीं करना पड़ेगा। CM धामी के निर्देश पर अब उनके खातों मे हर महीने की पहली तारीख को पेंशन आ जाएगी। इस फैसले से सात लाख 85 हजार से अधिक वृद्धा विधवा और दिव्यांग पेंशनरों को लाभ मिलेगा।

CM पुष्कर सिंह धामी ने इसके निर्देश जारी कर दिए हैं। अपर मुख्य सचिव वित्त आनंद बर्द्धन ने बैठक बुलाकर अधिकारियों को तत्काल इस बाबत कार्यवाही करने के निर्देश दिए हैं।

सामाजिक सुरक्षा के तहत प्रत्येक पेंशनर को हर महीने 1500 रुपये पेंशन मिलती है। समाज कल्याण विभाग के माध्यम से ये पेंशन उनके खातों में भेजी जाती है। शासन से पेंशन की धनराशि समाज कल्याण विभाग को जाती है और फिर विभाग इसे निदेशालय और जिला समाज कल्याण अधिकारियों के माध्यम से DBT के जरिए पेंशनरों के खाते में भेजता है।

इस प्रक्रिया में काफी समय लग जाता है, जिससे पेंशनरों को तीन से चार महीने बाद पेंशन मिलती है।

CM धामी को लगातार इस तरह की शिकायतें मिल रही थीं। हेल्पलाइन 1905 की समीक्षा बैठक के दौरान मुख्यमंत्री धामी ने अधिकारियों को इस संबंध में निर्देश जारी किए।

वहीं, मुख्यमंत्री ने अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और अन्य पिछड़ा वर्ग के बच्चों को मिलने वाली छात्रवृत्ति को भी मासिक आधार पर जारी करने के निर्देश दिए हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here