सुनील कुमार प्रधान संपादक
हरिद्वार प्रशासन ने आर्य नगर के पास दसको पुरानी चंदन वाले पीर की दरगाह अतिक्रमण और हाई कोर्ट के आदेश का हवाला देकर भारी पुलिस बल तैनात कर दरगाह पर बुलडोजर चलाया वहीं नईम अख़्तर और लोगो का कहना था की जिलाधिकार ने 15 दिन का समय दिया था तो अचानक ये करवाई ताना साही है पुलिस बल और सरकर के खिलाफ़ नारे बाजी की, वही दूसरी और अतिक्रमण कर लगाई गई, सिंहद्वार चौराहे से हनुमान जी की मूर्ति भी हटाई, गई
































