Home Uncategorized वाल्मीकि समाजने की,मनसा देवी मंदिर ट्रस्ट अध्यक्ष,महंत रविंद्रपुरी पर करवाई की...

वाल्मीकि समाजने की,मनसा देवी मंदिर ट्रस्ट अध्यक्ष,महंत रविंद्रपुरी पर करवाई की मांग

108
0

हरिद्वार(मां) मनसा देवी मंदिर ट्रस्ट अध्यक्ष श्री महंत रविंद्रपुरी द्वारा वाल्मीकि समाज के एकमात्र विधायक इंजीनियर रवि बहादुर के प्रति अशोभनीय एवं खुल्लम खुल्ला धमकी भरी टिप्पणी करने से वाल्मीकि समाज मैं भारी आक्रोश है इसी घटनाक्रम को लेकर वाल्मीकि समाज के सामाजिक संगठनों के नेताओं एवं कार्यकर्ताओं द्वारा दिनांक 13 मई 20 23 को नगर निगम स्थित यूनियन कार्यालय पर बैठक आहूत की गई थी जिसमें सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया था कि कल आज दिनांक 14 मई 2023 को श्रीमहंत रविंद्रपुरी के खिलाफ कानूनी कार्यवाही हेतु तहरीर दी जाएगी,महंत रवींद्र पुरी द्वारा विधायक इंजीनियर रवि बहादुर को जो धमकी दी गई थी उसी घटनाक्रम में आज वाल्मीकि समाज के प्रतिनिधियों एवं कार्यकर्ताओं द्वारा लिए गए निर्णय केअनुसार कोतवाली हरिद्वार पहुंचकर श्री महंत रविंद्रपुरी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने हेतु तहरीर दी गई,समाज के प्रतिनिधियों ने शहर कोतवाल से अनुरोध किया कि इस पर शीघ्र अति शीघ्र कार्यवाही की जाए,कोतवाल ने नेताओं को कार्यवाही करने का आश्वासन दिया अगर श्री महंत रविंद्र पुरी के खिलाफ जल्द कार्यवाही नहीं की गई तो समाज के नेताओं द्वारा शीघ्र आंदोलन की घोषणा का भीआगाज किया,तहरीर देने वालों में समाज के वरिष्ठ नेता चौधरी सुरेंद्र तेशवर,आत्माराम बेनीवाल,भंवर सिंह धनपाल रवि राजेंद्र श्रमिक,नरेश चनियाना,अशोक तेश्वर, राजेंद्र चौटाला,प्रवीण तेश्वर,राजेश छाछर, जितेंद्र तेश्वर,सलेक् चंद,आनंद कुमार, प्रमोद बिरला,राकेश गोड़ियाल,महिपाल सिंह डॉन,प्रवीण कुमार, जुगनू कुमार, मनोज कुमार आदि सामाजिक कार्यकर्ता उपस्थित थे,

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here