Home Uncategorized बड़कोट पुलिस ने 07 घण्टे के अंदर किया चोरी के अभियुक्त को...

बड़कोट पुलिस ने 07 घण्टे के अंदर किया चोरी के अभियुक्त को गिरफतार

10
0

नवीन कुमार रिपोर्टर

उत्तरकाशी पुलिस ने भगवती प्रसाद बिजल्वाण पुत्र नन्द बिजल्वाण नि0 नगर पालिका परिषद बड़कोट द्वारा थाने पर आकर अपना गैस सिलेंडर किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा चोरी कर ले जाने के संबंध में लिखित तहरीर दी गयी। तहरीर के आधार पर पुलिस द्वारा थाना बड़कोट पर अज्ञात के विरुद्ध चोरी की धारा में मुकदमा पंजीकृत किया गया। श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय उत्तरकाशी द्वारा निर्गत चोरी के अभियोगों में तत्काल आवश्यक कार्यवाही करने के अनुपालन में SHO बड़कोट श्री संतोष सिंह कुंवर के नेतृत्व में बड़कोट पुलिस द्वारा अभियुक्त की गिरफ्तारी एवं माल बरामदगी हेतु क्षेत्र में टीमें भेजी गई, पुलिस टीम द्वारा चैकिंग तलाशी अभियान चलाते हुए क्षेत्र के CCTV फुटेज खंगालते हुए जानकारी एकत्र की गई। साक्ष्य एकत्र कर सुरागरसी पतारसी करते हुए टीम द्वारा मात्र 07 घण्टे के अंदर आकाश नाम के एक युवक को नौगांव क्षेत्र से चोरी किए गए गैस सिलेंडर व घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल स0-UP11AB-0850 के साथ गिरफ्तार किया गया। सख्ती से पूछताछ करने पर अभियुक्त द्वारा घटना में अपने साथ एक अन्य युवक का शामिल होना भी बताया गया,जिसकी तलाश जारी है। अभियुक्त के आपराधिक इतिहास की जानकारी जुटाई जा रही है। अभियुक्त को कल मा0 न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जाएगा।

गिरफ्तार अभियुक्त- आकाश पुत्र दर्शन लाल निवासी भौंती चौकी नौगांव थाना पुरोला,उत्तरकाशी

बरामद माल -1 सिलेण्डर, 1 मो0सा0 (UP11AB-0850)

गिरफ्तारी टीम
1-ASI देवेंद्र तोमर
2-HC106 CP सुरेश थपलियाल

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here