Home Uncategorized पुलिस ASI कान्ता प्रसाद बडोला के सेवानिवृत्ति पर उत्तरकाशी पुलिस ने दी...

पुलिस ASI कान्ता प्रसाद बडोला के सेवानिवृत्ति पर उत्तरकाशी पुलिस ने दी भावभीनी विदाई

35
0

नवीन कुमार रिपोर्टर

उत्तरकाशी पुलिस ASI कान्ता प्रसाद बडोला के सेवानिवृत्ति पर उत्तरकाशी पुलिस ने दी भावभीनी विदाई

उत्तरकाशी पुलिस ने कान्ता प्रसाद बडोला के ऐच्छिक सेवानिवृत्ति के अवसर पर पुलिस कार्यालय में विदाई समारोह का आयोजन किया गया। विदाई समारोह में अर्पण यदुवंशी, पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी द्वारा सेवानिवृत एएसआई को स्मृति चिन्ह, शॉल, मेंमेटो व उपहार भेंट करते हुये उनके उत्तम स्वस्थ्य एवं सुखद पारिवारिक जीवन की कामना के साथ भावभीनी विदाई दी गई, पुलिस विभाग को उनके द्वारा दी गई सेवाओं की सराहना की गई। विदाई समारोह के अवसर पर साथी अधिकारी व कर्मचारियों द्वारा भी श्री कान्ता प्रसाद जी को उपहार व पुष्प गुच्छ भेंट कर सेवानिवृति की शुभकामनायें दी गयी।
एएसआई श्री कान्ता प्रसाद जी मूल रुप जनपद पौडी के निवासी है, वह1989 में कॉस्टेबल पद पर भर्ती हुये थे, वर्ष 2021 में हेड़ कांस्टेबल तथा वर्ष 2023 मे अपर उपनिरीक्षक के पद पर पदोन्नत हुये। इनके द्वारा टिहरी गढवाल, देहरादून, हरिद्वार एवं उत्तरकाशी जनपद मे अपनी सेवाएं दी गई, वर्तमान समय में थाना धरासू पर नियुक्त थे।
विदाई समारोह में पुलिस उपाधीक्षक ऑपरेशन श्री प्रशान्त कुमार, प्रतिसार निरीक्षक पुलिस लाईन श्री जनक सिंह पंवार,निरीक्षक एलआईयू श्री बृजमोहन गुसाईं, प्रभारी निरीक्षक एसओजी श्री खजान सिंह चौहान सहित अन्य अधिकारी कर्मगण मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here