Home Uncategorized सरकारी सस्ते गल्ले की दुकान,आवंटन पर महिला अधिकारी और मालाओं में हुइ...

सरकारी सस्ते गल्ले की दुकान,आवंटन पर महिला अधिकारी और मालाओं में हुइ कहा सूनी

81
0

रिपोर्टर तरूण कुमार

आज जमालपुर कला दयाल एंक्लेव में राशन की दूसरी सरकारी सस्ते गला की दुकान का आवंटन होना तय माना जा रहा था जिसको लेकर सभी कॉलोनी वासियों को सूचित किया गया था दिनांक 4 .8 23 को राशन की दूसरी दुकान का आवंटन किया जाएगा जिसको लेकर सभी कलोनी वासीयों की उपस्थिति इसलिए अनिवार्य बताई गई थीं कि दुकान का यह आवंटन कोटा उसे दिया जाएगा जिसके साथ ज्यादा समर्थक होंगे आवंटन के लिए कालोनी के पंचायत घर में नगर पंचायत अधिकारी की मौजूदगी में जो लोग उपस्थित थे उनके हस्ताक्षर लिए जा रहे थे तभी जिसमें एक महिला ने मौजूदा अधिकारी से पूछाकी किसके साइन कहां ले रहे हो इसमें महीला अधिकारी ने एसबभय सबदो का प्रयोग किया आपत्ति जताते हुए कहा आप अनपढ़ जाहिल हो गवार हो इस बात पर महिला अधिकारी और क्षेत्रिय महिलाओं में विवाद हो गया विवाद देखते ही देखते इतना बढ़ा कि महीला आधिकारी ने एक महीला के हाथापाई की मौके पर मौजूद रहें पुलीस कर्मीयो ने बीच में जाकर मामले शांत किया और मालाओं ने पुलिस कर्मीयों और ग्राम प्रधान से महिलाओं ने अनुरोध किया कि वह महिला अधिकारी उनसे माफी मांगे जिसपर प्रधान ने कुछ जवाब न देते हुए चुप्पी साध ली जिस कारण आवंटन रद्द हो गया सूत्रों के अनुसार ज्ञात हुआ कि यह आवंटन ग्राम प्रधान की मिलीभगत से हो रहा था जिस कारण यह विवाद हुआ अगर जनता के द्वारा ही दुकान का आवंटन किया जाना था तो ऐसी थांदला बाजी की प्रक्रिया क्यों बनाई वोटिंग प्रक्रिया द्वारा भी मामले को हल किया जा सकता था कहीं ना कहीं मामला धांधली का भी नजर आ रहा है जिस प्रकार लोगों से दुकान किसको देनी है इसके समर्थन में कागज पर हस्ताक्षर लिए जा रहे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here