हरिद्वार पुलिस का ऑपरेशन स्माइल
10 वर्षीय मासूम को दिल्ली से सकुशल बरामद कर किया परिजनों के सुपुर्द
परिजनों से मिलकर मासूम के चेहरे पर आई मुस्कान
मासूम 02 माह पूर्व हरिद्वार से हुआ था लापता
थाना झबरेड़ा
दिनांक 23.12.2022 को झबरेड़ा क्षेत्रांतर्गत गुड की चरखी में काम करने वाले राजीव द्वारा उनके 10 वर्षीय बेटे के लापता होने संबंधी रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी
मामले की गंभीरता को देखते हुए एसएसपी हरिद्वार श्री अजय सिंह द्वारा नाबालिक की बरामदगी हेतु दिए गए निर्देशों के क्रम में पुलिस टीम का गठन किया गया।
गठित पुलिस टीम द्वारा नाबालिक की बरमादगी हेतु सैकड़ो CCTV कैमरों को चैक कर हरिद्वार, सहरानपुर, मु0नगर, दिल्ली आदि जगहों पर जाकर तथा सोशल मीडिया के माध्यम से अभिषेक की तालाश की गई।
जिस पर बच्चे के दिल्ली में होने की जानकारी मिली। पुलिस टीम द्वारा तुरंत दिल्ली पहुंच कर CCTV कैमरों व स्थानीय लोगों की मदद से उक्त बालक को आसफ अली रोड़ दिल्ली से सकुशल बरामद कर परिजनों के सुपुर्द किया गया।
बच्चे के मिलने पर परिजनों द्वारा हरिद्वार पुलिस का धन्यवाद किया गया। ब्यूरो रिर्पोट
































