कोटद्वार: उत्तराखंड की बेटियां हर क्षेत्र में अपनी योग्यता का लोहा मनवा रही हैं। चाहे वो सेना, वायु सेना हो, पुलिस या फिर दूसरे विभाग, सभी में बेटियों ने अपना लोहा मनवाया है। ऐसी ही देवभूमि की बेटी अब यूपी की जेल में कैदियों को संभालेगी।
जेल अधीक्षक के पद पर चयनित ने लखनऊ में आठ महीने की ट्रेनिंग पूरी कर ली। डॉ. संपूर्णानंद कारागार प्रशिक्षण संस्थान में अदिति के अलावा आठ अन्य जेल अधीक्षकों और 15 डिप्टी जेलरों की पासिंग आउट परेड संपन्न हुई।
जेल के आला अफसरों के बीच संपन्न हुए इस
यही वह अधिकार है जिनके लिए बाबा साहब डॉक्टर बी आर अंबेडकर ने अपनी लड़ाई लड़ी राजनीतिक अधिकारों के लिए और नौकरी के लिए जब महिलाओं को अधिकार देने की बात चल रही थी तो सरकार ने प्रस्ताव को नामंजूर कर दिया था अपने कानून मंत्री पद से इस्तीफा देते हुए कहा था मुझे कोई आवश्यकता नहीं है कानून मंत्री बने रहने की जब देश में मेरे हिसाब से देश की जनता के लिए कार्य नहीं हो सकते तो मैं ऐसी कुर्सी को छोड़ता हूं उन्होने महिला के अधिकार के लिए अपनी कुर्सी छोड़ दी थी आज के नेताओं को तो आप देखी रहे हो