गोपेश्वर (चमोली)। जहां एक ओर चमोली जिला का पूरा प्रशासन पहले मतदान और अब मतगणना की तैयारियों में जुटा हुआ है, वहीं मौके का फायदा उठाकर अवैध अतिक्रमणकारी आजकल धडल्ले से इधर-उधर सरकारी भूमि पर अवैध तरिके से कब्जे करने में जुटा हुआ है। हालांकि तहसील प्रशासन का कहना है कि अतिक्रमणकारियों का संज्ञान लिया जा रहा है और जल्द ही इन पर कार्रवाई की जायेगी।
चमोली जिले में आजकल अवैध अतिक्रमणकारियों की मोज बाहर हो रही है। जहां इस समय प्रशासन का पूरा फोकस विधान सभा चुनाव से लेकर मतगणना संपन्न करवाने में है। वहीं इसका फायदा अवैध अतिक्रमणकारी उठा रहे है। अवैध अतिक्रमणकारियों ने सरकारी भूमि पर कब्जा करने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ी है। सुबह से लेकर देर रात्रि तक मजदूर लगाकर जमीनों पर कब्जा किया जा रहा है। यहां तक की वन विभाग के आसपास की भूमि पर भी नजर गडाये अतिक्रमणकारी उस पर कब्जा करने से नहीं चूक रहे है। वन विभाग और वन पंचयायत के सहयोग से जिला मुख्यालय पर एक रूद्रवन बनाया गया है। उस पर भी अवैध तरीके से कब्जे का पूरा प्रयास किया जा रहा है लेकिन वन विभाग और वन पंचायत हाथ पर हाथ धरे बैठा है। यहां तक की नेपाली मूल के लोग भी अतिक्रमण में पीछे नहीं है। उन्होंने तो कब्जा कर भूमि गुपचुप तरीके से किसी अन्य को बेच तक डाला है। जिसकी जानकारी राजस्व विभाग को भी नहीं है। हालांकि बीच में वन पंचायत की ओर से इस पर कार्रवाई की गई थी लेकिन जैसे ही कुछ समय गुजरा अवैध अतिक्रमणकारी सक्रिय हो गये है।
चमोली तहसीलदार धीरज सिंह राणा का कहना है शिकायत का संज्ञान लिया जा रहा है जल्द कार्रवाई अमल में लाइजाएगी