Home Uncategorized उत्तरकाश:पुलिस स्मृति दिवस पर पुलिस द्वारा शहीद जवानों को दी गयी...

उत्तरकाश:पुलिस स्मृति दिवस पर पुलिस द्वारा शहीद जवानों को दी गयी श्रद्धांजलि

4
0

नवीन कुमार रिपोर्टर

हम नमन करते है अपने उन साहसी साथियों को, जिन्होनें कर्तव्य की वेदी पर अपने प्राण न्यौछावर कर दिये पुलिस स्मृति दिवस पर उत्तरकाशी पुलिस द्वारा शहीद जवानों को दी गयी श्रद्धांजलि

उत्तरकाशी पुलिस द्वारा पुलिस लाइन स्थित शहीद स्मारक में शहीद हुये पुलिस के जवानों को उत्तरकाशी पुलिस परिवार द्वारा श्रद्धांजलि अर्पित की गयी श्री अर्पण यदुवंशी, पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी द्वारा शहीद हुये पुलिस के जवानों को याद कर उन्हें नमन किया गया। इस दौरान पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा शहीद स्मारक पर वीरगति को प्राप्त हुये जवानों को रीत व पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गई, इसके उपरान्त पुलिस उपाधीक्षक उत्तरकाशी श्री अनुज कुमार, पुलिस अपाधीक्षक(ऑपरेशन) श्री प्रशान्त कुमार, निरीक्षक यातायात श्री राजेन्द्र नाथ, निरीक्षक एलआईयू श्री बृजमोहन गुसाईं, निरीक्षक पुलिस दूरसंचार उत्तरकाशी श्री सचिन कुमार, वाचक पुलिस अधीक्षक श्री कोमल सिंह रावत सहित पुलिस फायर वायरलेस एलआईयू के अधिकारी कर्मचारी गणों द्वारा शहीद स्मारक पर श्रद्धासुमन अर्पित कर शहीद जवानों को श्रद्धांजलि दी गई। तदोपरान्त शहीद हुये जवानों को सलामी देकर 02 मिनट का मौन धारण किया गया पुलिस स्मृति दिवस के अवसर पर जनपद के सभी कोतवाली थाना चौकी पर सम्बन्धित प्रभारियों की मौजुदगी में शहीद जवानों को याद कर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गयी।

इसलिए मनाया जाता है पुलिस स्मृति दिवस।

21 अक्तूबर 1959 को भारत की उत्तरी सीमा पर लद्दाख के 15 हजार फीट ऊंचे बर्फीले दुर्गम क्षेत्र में केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल की गश्ती टुकड़ी के 10 जवान चीन के आक्रमणकारियों से लोहा लेते हुए वीरगति को प्राप्त हुए थे। इन्हीं वीर सपूतों के बलिदान की स्मृति में हर वर्ष 21 अक्तूबर को देश भर में पुलिस स्मृति दिवस मनाया जाता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here