नवीन कुमार रिपोर्टर
जात पात का घोर खंडन कर आत्मज्ञान का मार्ग दिखाते है सतगुरु संत श्री गुरु सतपाल दास महाराज जी सतगुरु स्वामी समनदास महाराज के सानिध्य में बना विधायक वीरेंद्र जाती
झबरेड़ा में आर्थिक क्रांति से ही समाज की उन्नति मेहर चंद जी अखिल भारतीय संत शिरोमणि सतगुरु रविदास मिशन रजिस्टर्ड गुरु गद्दी ऊण शुक्रताल धाम के तत्वाधान में ग्राम साबत वाली झबरेड़ा श्री महावीर भगत जी के यहां सतगुरु रविदास महाराज जी के सत्संग का आयोजन किया गया। मिशन के संस्थापक अध्यक्ष सद्गुरु स्वामी समनदास जी महाराज जी ने सत्संग की अध्यक्षता व महात्मा सुभाष दास जी ने सत्संग की उपाध्यक्षता सत्संग का संचालन श्री मेहरचंद जी पूर्व पार्षद हरिद्वार ने किया। मिशन के वर्तमान अध्यक्ष संत श्री गुरु सतपाल दास महाराज जी ने सतगुरु रविदास सतगुरु समनदास महाराज जी के जीवन पर प्रकाश डालते हुए अपने मुखारबिन से अमृत वर्षा कर गुरु महाराज के अनुयायियों का मार्गदर्शन किया श्री सतपाल दास महाराज जी ने बताया कि जब पाखंडवाद अपने चरम सीमा पर था जब श्री गुरु रविदास महाराज जी ने जीव को ज्ञान करा कर भक्ति का डंका बजाया जिसका परिणाम आज भी इस पृथ्वी पर विद्यमान है सत्संग में पहुंचे क्षेत्रीय विधायक श्री वीरेंद्र जाती जी ने कहा सद्गुरु स्वामी समनदास महाराज जी की दया दृष्टि से ही मैं आज राजनीतिक क्षेत्र में वर्तमान विधायक हूं यदि आप अपने लक्ष्य को प्राप्त करना चाहते हैं और समाज हित में अपना योगदान देना चाहते हैं तो आपको संतों की शरण में जरूर आना ही पड़ेगा तभी आप अपने लक्ष्य की प्राप्त कर पाओगे । कार्यक्रम का सफल संचालन कर रहे ऑल इंडिया दलित एक्शन कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष उत्तराखंड व पूर्व पार्षद हरिद्वार मेहरचंद जी ने कहा देश की आजादी के बाद सबसे ज्यादा तरक्की हमारे समाज ने की है और जिस समाज को निरंतर आगे बढ़ाना है उसे समाज को अपने अंदर आर्थिक क्रांति पैदा करनी पड़ेगी। सत्संग के दौरान ऑल इंडिया दलित एक्शन कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष उत्तर प्रदेश श्रीमान हिमांशु गौतम धर्मेंद्र विनोद मानसिंह मांगेराम इसम सिंह राजीव टीपू रोकित किशन राजेंद्र रफल वह आदि ग्राम वासी मौजूद रहे