Home Uncategorized हरिद्वार,स्नान के दौरान पानी में2 युवक डूबे मौके पर पहुंची पुलिस...

हरिद्वार,स्नान के दौरान पानी में2 युवक डूबे मौके पर पहुंची पुलिस टीम

19
0

सुनील कुमार प्रधान संपादक

गणेश दत्त घाट में स्नान के दौरान पानी में डूबे 02 युवक
सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस टीम
जल पुलिस द्वारा चलाया जा रहा है तलाशी अभियान
कोतवाली नगर हरिद्वार
कंट्रोल रूम हरिद्वार द्वारा दो व्यक्तियों के गणेश दत्त घाट ठोकर नंबर 17 पर स्नान करते हुए पानी में डूब जाने की सूचना पर चौकी सप्त ऋषि पुलिस व जल पुलिस मौके पर पहुंची तो मौके पर मौजूद सुधांशु कुमार पुत्र राजेश निवासी ग्राम सरैया थाना सकरा जिला मुजफ्फरपुर द्वारा बताया गया कि वह अपने मित्रों के साथ उक्त घाट पर स्नान कर रहा था जिनमें से उसके साथ के अभिषेक पुत्र देवानंद उम्र लगभग 19 वर्ष व साहिल निवासी मुजफ्फरपुर जनपद विहार नहाते हुए पानी में बह गए।

उक्त दोनों व्यक्तियों की खोज के लिए जल पुलिस लगातार तलाशी अभियान चला रही है। उपरोक्त सभी व्यक्ति दिनांक 22/05/23 से शांतिकुंज में निवासरत थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here