Home Uncategorized पीआरडी जवान का आकस्मिक निधन

पीआरडी जवान का आकस्मिक निधन

11
0

नवीन कुमार रिपोर्टर

यात्रा ड्यूटी के दौरान आसमयिक निधन हुये पीआरडी जवान को पुलिस परिवार द्वारा दी गई श्रद्धाजंलि।

चारधाम यात्रा ड्यूटी मे यमुनोत्री धाम के पडाव स्यानाचट्टी मे नियुक्त पीआरडी जवान श्यामलाल जी गत ड्यूटी के दौरान सड़क से नीचे गिर गये थे, जिन्हें काफी चोटें आई थी, जिनका एम्स ऋषिकेश मे उपचार चल रहा था, उपचार के दौरान उनका निधन हो गया। स्व0 श्यामलाल जी के पार्थिव शव को ससम्मान उनके पैतृक गांव पौंटी, बडकोट लाया गया। पुलिस उपाधीक्षक बडकोट सुरेन्द्र सिंह भण्डारी,प्रभारी निरीक्षक बडकोट गजेन्द्र दत्त बहुगुणा व अन्य पुलिस जवानों द्वारा परिजनों की मौजूदगी में दिवंगत आत्मा को श्रद्धाजंलि अर्पित करते हुये पैतृक घाट पौंटी पुल पर ‘गार्ड ऑफ ऑनर’ देते हुये अंतिम संस्कार किया गया।

बडकोट सर्किल के साथी पुलिस कर्मियों द्वारा मानवीय रुख अपनाते हुये जवान के परिवार की सहायता हेतु 50,000 रु0 की धनराशि एकत्रित कर परिजनों को सौंपी गयी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here