Home उत्तराखंड डेंगू मच्छरों के प्रकोप से बचने के लिए नगर निगम ने कराया...

डेंगू मच्छरों के प्रकोप से बचने के लिए नगर निगम ने कराया कीटनाशक दवाइयों का छिड़काव

16
0

रुड़की नगर निगम क्षेत्र में भीषण गर्मी के चलते बढ़ रहे मच्छरों के प्रकोप तथा डेंगू के खतरे से निपटने के लिए मेयर गौरव गोयल द्वारा निगम क्षेत्र अंतर्गत सभी सार्वजनिक एवं धार्मिक स्थलों पर कीटनाशक छिड़काव कराया जा रहा है। मेयर गौरव गोयल ने बताया कि भीषण गर्मी के चलते इन दिनों निगम क्षेत्र में मच्छरों का प्रभाव काफी बढ़ गया है तथा डेंगू आदि बीमारी के फैलने का भी खतरा है, जिसके चलते नगर निगम द्वारा क्षेत्र की सभी गली-मोहल्लों, गौशाला एवं तीर्थ स्थलों के आसपास कीट नाशक दवाइयों का छिड़काव तथा स्प्रे का कार्य युद्ध स्तर पर शुरू किया गया है, ताकि नगर को मच्छरों एवं डेंगू के प्रभाव से बचाया जा सके। उन्होंने कहा कि गर्मी के मौसम में इसके रोकथाम के द्वारा उनके द्वारा लगातार यह कार्य किए जाने के निर्देश दिए गए हैं।

ब्यूरो रिर्पोट

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here