Home Uncategorized बदरीनाथ हाइवे पर दो वाहन दुर्घटनाओ में एक की मौत, तीन घायल

बदरीनाथ हाइवे पर दो वाहन दुर्घटनाओ में एक की मौत, तीन घायल

17
0

बदरीनाथ हाइवे दो बुधवार को दो अलग-अलग वाहन दुर्घटना में एक की मौत हो गई है जबकि तीन लोग घायल हो गये है। घायलों में एक की स्थिति गंभीर बनी हुई है जबकि दो लोगों को मामूली चोटें आयी है। वाहन दुर्घटना की जानकारी मिलते ही एसडीआरएफ और स्थानीय पुलिस के साथ ही 108 सेवा ने रेस्क्यू अभियान चलाया।

पहली घटना ऋषिकेश-बदरीनाथ हाइवे पर देवप्रयाग के पास ही है। जहां बुधवार की देर रात्रि को एसडीआरएफ टीम को जिला नियंत्रण कक्ष टिहरी से सूचना मिली की देवप्रयाग से दो किलोमीटर पीछे एक वाहन गहरी खाई में गिर गया है। जिसकी सर्चिंग के लिए एसडीआरएफ टीम की आवश्यकता है। सूचना प्राप्त होते ही एसडीआरएफ पोस्ट ब्यासी से टीम, उप निरीक्षक नीरज चैहान के नेतृत्व में तत्काल घटनास्थल पर पहुंची। एसडीआरएफ टीम को घटनास्थल पर पहुंचकर पता चला कि वाहन एक बाइक थी जो कि श्रीनगर से ऋषिकेश की ओर आ रहे थे। जिसमे दो युवक सवार थे। देवप्रयाग से दो किमी पूर्व वाहन अनियंत्रित होकर लगभग 200 मीटर गहरी खाई में गिर गया। जिससे एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया व एक युवक की मौके पर ही मृत्यु हो गई थी।

एसडीआरएफ टीम घायल व्यक्ति नाम पवन पुत्र जय सिंह उम्र 25 वर्ष निवासी किशनपुरा सोनीपत हरियाणा को रेस्क्यू कर 108 के माध्यम से जिला अस्पताल भेजा गया व उसके उपरांत मृत युवक नाम ललित पुत्र लाजबेंद्र उम्र 25 वर्ष निवासी झाझरा, सोनीपत हरियाणा के शव को 200 मीटर गहरी खाई से बरामद कर मुख्य मार्ग तक पहुंचाकर जिला पुलिस के सुपुर्द किया गया।

वहीं दूसरी ओर बदरीनाथ के दर्शन कर लौट रहे बुलेरो का पातालगंगा के पास अचानक ब्रेक फेल गया जिसमें दो लोगो को मामूली चोटे आई है। दोनों का प्राथमिक उपचार किया गया। घटना सुबह 6 बजे की है।

ब्यूरो रिर्पोट

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here