Home Uncategorized हरिद्वार में बनी फिल्म सब मोह माया है* में नजर आयेंगे तीर्थ...

हरिद्वार में बनी फिल्म सब मोह माया है* में नजर आयेंगे तीर्थ पुरोहित उज्ज्वल पंडित

28
0

नवीन कुमार हरिद्वार
बॉलीवुड में मशहूर कलाकार अन्नू कपूर वा सरमन जोशी के अभिनय की फिल्म *सब मोह माया है 18 नवंबर को लॉन्च होने वाली है उससे पहले फिल्म का टेलर जारी हो गया है। इस फिल्म की शुरू हरिद्वार में भी की गई थी जिसे शरमन जोशी अपने पिता बने अन्नू के साथ हरिद्वार हर की पोड़ी ब्रह्म कुण्ड आकर अपनी मां की अस्थियां गंगा में प्रवाहित करते हैं। जिसमें पूजा का सभी कार्य तीर्थ पुरोहित उज्ज्वल पंडित द्वारा सम्पन्न कराया जाता जो की फिल्म के टेलर में देखा जा सकता हैं। फिल्म के लॉन्च होने का इंतजार लंबे समय से किया जा रहा था। फिल्म की शूटिंग दो साल पहले की गई थी।
इस फिल्म में चिन्मय पंडित लाइन प्रोड्यूसर थे। चिन्मय इससे पहले भी कई हॉलीवुड वा बॉलीवुड सितारों का फिल्मांकन हरिद्वार वा उत्तराखंड में करा चुके हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here