Home Uncategorized हरिद्वार के ज्वालापुर के मोह कड़च्छ में करवा चौथ का उपवास...

हरिद्वार के ज्वालापुर के मोह कड़च्छ में करवा चौथ का उपवास रहकर भगवान शिव,पार्वती

9
0

हरिद्वार के ज्वालापुर के कड़च्छ में महिलाओं ने दिनभर करवा चौथ का उपवास रहकर भगवान शिव,पार्वती एवं कार्तिक देव की विशेष पूजा अर्चना की।विमलेश देवी ने इसके बाद देर शाम में चलनी में झांककर चंद्र दर्शन के उपरांत पति सोनित भूषण ने अपनी पत्नी को अन्न-जल ग्रहण कराकर व्रत को संपन्न किया हरिद्वार के शहर में करवा चौथ का त्योहार परंपरागत तरीके से मनाया गया। सुहागिन महिलाओं ने दोपहर में करवा चौथ माता और गणेश भगवान की कथा सुनी। फिर रात में चांद को अर्घ्य देकर कर अपना व्रत खोला व्रत खोला। वहीं काफी संख्या में महिलाओं ने छलनी में पति को देखकर भगवान से अपने पति की लंबी उम्र की कामना की। सज-संवर कर कथा सुनने आई महिलाओं ने कथा सुनने के बाद सेल्फी भी ली
पतियों ने महिलाओं को उपहार देकर स्नेह जताया: व्रत खोलने के बाद महिलाओं ने अपने परिवार के साथ घर में बने व्यंजनों का आनंद लिया। पतियों ने पत्नियों को उपहार भी दिए किसी ने आभूषण तो किसी ने अपनी पत्नी को फोन दिया

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here