Home Uncategorized एसटीएफ ने किए 25 जुआरी गिरफ्तार दून में चलता था अवैध कैसीनो,...

एसटीएफ ने किए 25 जुआरी गिरफ्तार दून में चलता था अवैध कैसीनो, लड़कियां भी बरामद

18
0

देहरादून। एसटीएफ के छापे में हरिद्वार के दो जुआरी, संचालक समेत 25 जुआरी गिरफ्तार। होरावाला स्थित एक आलीशान रिजॉर्ट में अवैध रूप से संचालित कैसीनो गैंबलिंग का पर्दाफाश हुआ है। यहां एसटीएफ और सहसपुर पुलिस की टीम ने छापेमारी कर संचालक समेत 25 जुआरियों को गिरफ्तार किया है। साथ ही उनके कब्जे से 1 लाख 22 हजार की नकदी भी बरामद हुई है। इसके अलावा मौके पर 15 लड़कियां भी मिली हैं।दरअसल, उत्तराखंड स्पेशल टास्क फोर्स और सहसपुर थाना पुलिस की टीम ने संयुक्त रूप से होरावाला स्थित संजीवनी रिजॉर्ट में छापेमारी की। रिजॉर्ट के अंदर कैसीनो कॉइन गैंबलिंग का धंधा चल रहा था। जिस पर टीम ने दिल्ली, पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, देहरादून और हरिद्वार समेत अलग-अलग जगहों के रहने वाले 25 जुआरियों को मौके पर दबोचा लिया। साथ ही 1 लाख 22 हजार की नकदी, 2300 कैसीनो कॉइन समेत 60 गड्डी ताश बरामद की गई हैं। कैसीनो गैंबलिंग का अवैध धंधा चलाने वाला पारस गुलाटी हरिद्वार के ज्वालापुर का रहने वाला है। जिसे गिरफ्तार कर लिया गया है। जबकि, उसका सह आरोपी कपिल अरोड़ा फरार बताया जा रहा है। जिसकी धरपकड़ के लिए प्रयास जारी है। बताया जा रहा है कि पारस गुलाटी और कपिल अरोड़ा अपने नाम से ही रिजॉर्ट में कैसीनो गैंबलिंग का धंधा चलाते थे। फिलहाल, पुलिस पूरे मामले की तफ्तीश में जुटी है। साथ ही पकड़े गए लोगों से पूछताछ कर रही हैब्यूरो रिर्पोट

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here