Home Uncategorized सेनिक,अर्ध सैनिक, जवान व उनके परिजन कर सकते हैं डिफेंस फोर्सेज हेल्प...

सेनिक,अर्ध सैनिक, जवान व उनके परिजन कर सकते हैं डिफेंस फोर्सेज हेल्प डेस्क पर शिकायत दर्ज

28
0

चमोली पुलिस की ओर से सेना, अर्द्ध सैनिक बल सेवानिवृत्त जवानों और उनके परिजनों की शिकायतों के निराकरण के लिए डिफेंस फोर्स हेल्प डेस्क शुरू किया है। जिसके माध्यम से वे अपनी शिकायत दर्ज कर सकते है। इसके लिए एक नम्बर भी जारी किया गया है।

भारतीय सेना और अर्द्धसैनिक बलों में नियुक्त अधिकारी, कर्मचारी दूरस्थ क्षेत्रों, सीमाओं पर अपने कर्तव्यों का निर्वहन करते हैं, चमोली जिले से भी काफी जवान भारतीय सेना और अर्द्ध सैनिक बलों में नियुक्त हैं। ऐसे में वे प्रायः अपने परिवार से काफी समय तक अलग रहते हैं जिससे उनके परिवारजनों को कई प्रकार की समस्याओं का सामना करना पड़ता है। इसको ध्यान में रखते हुए सैनिकों अथवा उनके परिवारजनों की सुरक्षा एवं शिकायतों को सर्वोच्च प्राथमिकता के आधार पर त्वरित निराकरण के लिए पुलिस मुख्यालय स्तर से डिफेंस फोर्सेज हेल्प डेस्क का गठन करने के निर्देश प्राप्त हुए। इसी कड़ी में पुलिस अधीक्षक चमोली श्वेता चैबे के दिशा निर्देशन में जनपद चमोली पुलिस कार्यालय में डिफेंस फोर्सेज हेल्प डेस्क का गठन किया गया। भारतीय सेना, अर्द्धसैनिक बलों और परिवारजनों से प्राप्त समस्त शिकायतों का कार्य चमोली जिले में शिकायत प्रकोष्ठ की ओर से किया जाएगा। शिकायतों को पुलिस कार्यालय गोपेश्वर में स्थापित शिकायत प्रकोष्ठ कार्यालय में दे सकते हैं। इसके अतिरिक्त वह अपने संबंधित थाना, क्षेत्राधिकारी कार्यालय, पुलिस अधीक्षक कार्यालय और 112 के माध्यम से भी शिकायतों को दर्ज करवा सकते हैं। जवान और उनके परिजन अब हेल्पलाईन नम्बर 9411112780 पर कॉल अथवा व्हाट्सएप के माध्यम से भी शिकायत दर्ज करा सकते हैं।

ब्यूरो रिपोर्ट

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here