Home Uncategorized बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग हाईवे पर एक कार दुर्घटनाग्रस्त, चालक की मौत

बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग हाईवे पर एक कार दुर्घटनाग्रस्त, चालक की मौत

16
0

ऋषिकेश-बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर देवप्रयाग तहसील के अंतर्गत बागवान के समीप एक कार अनियत्रिंत होकर अलकनंदा नदी किनारे जा गिरी। दुर्घटना में वाहन चालक की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिये श्रीनागर बेस अस्पताल भेज दिया गया है।

देवप्रयाग तहसीलदार मानवेंद्र बर्तवाल ने बताया कि शुक्रवार को श्रीनगर से ऋषिकेश की ओर जा रही एक कार देवप्रयाग से करीब 17 किमी. आगे बागवान के समीप अनियत्रिंत होकर अलकनंदा नदी के किनारे जा गरी। नदी के किनारे पत्थरों के बीच गिरने से कार के परखच्चे उड़ गये, जिससे कार चालक किशन वीर सिंह (42) पुत्र राजपाल सिंह निवासी ई- 1503-जीपीएल हाई सेक्टर 70 गुड़गांव हरियाणा की मौके पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही देवप्रयाग तहसीलदार रेस्क्यू टीम को लेकर मौके पहुंचे। एसडीआरएफ और पुलिस टीम ने रेस्क्यू अभियान चलाकर काफी मशक्कत के बाद शव को सड़क तक पहुंचा। तहसीलदार ने बताया कि दुर्घटना के समय कार में चालक के अलावा कोई अन्य सवार नहीं था, मृतक के परिजनों को घटना की सूचना दे दी गई है। बताया कि सीट बेल्ट के कारण शव को बाहर निकालने के लिए कार को गैस कटर से काटना पड़ा।

ब्यूरो रिपोर्ट

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here