Home उत्तराखंड उत्तराखंड:पतंजलि की 5दवाओं परबैन!बाबा रामदेव को झटका,

उत्तराखंड:पतंजलि की 5दवाओं परबैन!बाबा रामदेव को झटका,

19
0

बाबा रामदेव को बड़ा झटका लगा है। भ्रामक विज्ञापनों का हवाला देते हुए आयुर्वेद और यूनानी लाइसेंस अथॉरिटी, उत्तराखंड ने पतंजलि के उत्पादों को बनाने वाले दिव्य फार्मेसी को 5 दवाओं का उत्पादन रोकने को कहा है। ब्लड प्रेशर, डायबिटीज, गॉइटर (घेघा), ग्लूकोमा और हाई कलेस्टरॉल के इलाज में इन दवाओं का इस्तेमाल किया जाता है।

इन दवाओं का नाम है। केरल के एक डॉक्टर केवी बाबू ने जुलाई में शिकायत की थी। उन्होंने पतंजलि के दिव्य फार्मेसी की ओर से ड्रग्स एंड मैजिक रेमिडीज (ऑब्जेक्शनेबल अडवर्टाइजमेंट) ऐक्ट 1954, ड्रग्स एंड कॉस्मेटिक ऐक्ट 1940 और ड्रग्स एंड कॉस्मेटिक रूल्स 1945 के बार-बार उल्लंघन का आरोप लगाया था।

बाबू ने राज्य के लाइसेंसिंग अथॉरिटी (एसएलए) को 11 अक्टूबर को एक बार फिर ईमेल के जरिए शिकायत भेजी। बाबा रामदेव के लिए यह बड़ा झटका माना जा रहा है। भाजपा सरकार के बावजूद भी बाबा की दवाओं पर बैन लगा हैै। ब्यूरो रिर्पोट

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here