Home Uncategorized बचपन बचाओअन्दोलन, भारत मजदूर संगठन उत्तराखण्ड

बचपन बचाओअन्दोलन, भारत मजदूर संगठन उत्तराखण्ड

47
0

नवीन कुमार रिपोर्टर

उत्तरकाशी में “ACTION MONTH AGAINST CHILD LABOUR” के अन्तर्गत चलाया गया चैकिंग अभियान।

बचपन बचाओ अन्दोलन, नई दिल्ली के तत्वधान में बाल श्रम की रोकथाम हेतु जनपद मे माह जून मे चलाये जा रहे कार्यक्रम के अन्तर्गत श्रीमान पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी महोदय के निर्देशन मे नोडल अधिकारी/पुलिस उपाधीक्षक ऑपरेशन, प्रशांत कुमार के निकट पर्यवेक्षण में जनपद स्तरीय टीम प्रभारी निरीक्षक(AHTU) मदन सिंह बिष्ट, लेवर निरीक्षक बृजमोहन वर्मा, हे0का0 यशपाल सिंह (AHTU), नवीन सिंह (जिला बाल संरक्षण इकाई). सुभाष पंवार, किरन ( वाइल्ड हेल्प लाईन ) व ब्रजपाल सिंह ( अध्यक्ष भारत मजदूर संगठन उत्तराखण्ड) द्वारा उत्तरकाशी जनपद मुख्यालय में होटल, दुकानों, रेस्टोरेन्ट, सब्जी मण्डी आदि स्थानों बाल श्रम के विरुद्ध अभियान चलाते हुये चैकिंग की गई, चैकिंग के दौरान किसी भी प्रतिष्ठान में कोई भी बालक-बालिका श्रम करते हये नहीं पाया गया । इस दौरान टीम द्वारा होटल प्रतिष्ठानों आदि के स्वामियों को बाल श्रम न कराये जाने के सम्बन्ध में भी जागरूक किया गया | यह अभियान माह जून के अन्त तक लगातार जारी रहेगा ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here