Home Uncategorized पोक्सो के तहत युवकों पर मुकदमा दर्ज गिरफ्तार

पोक्सो के तहत युवकों पर मुकदमा दर्ज गिरफ्तार

8
0

चामोली जिले के विशेष समुदाय के दो युवको की ओर से एक नाबालिक लड़की को बहला फुसला कर होटल में ले जाने का मामला प्रकाश में आया है। पुलिस की तत्परता से दोनों युवकों को गिरफ्तार कर लिया गया है।

पुलिस अधीक्षक कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार बुधवार को स्थानीय लोगों के माध्यम से यह बात प्रकाश में आयी कि एक समुदाय विशेष के दो लडको की ओर से एक नाबालिक लडकी को एक होटल में ले जाया जा रहा था लेकिन हंगामा होने पर दोनों युवक मौके से भाग गये। पुलिस अधीक्षक चमोली ने मामले का संज्ञान लेते हुए नाबालिक लड़की के पिता से तहरीर लेकर दोनों युवकों के विरुद्ध कोतवाली कर्णप्रयाग में पोक्सो एक्ट में मामला पंजीकृत किया गया। पुलिस अधीक्षक चमोली प्रमेन्द्र सिंह डोबाल ने पुलिस उपाधीक्षक कर्णप्रयाग अमित सैनी के देखरेख दोनों युवकों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम गठित की गयी। गिरफ्तारी टीम की ओर से दोनों युवकों जो कि मेरठ क्षेत्र के निवासी है को रानों गांव के बैंड से गिरफ्तार किया गया। बताया गया कि पूछताछ में आरोपित ने बताया गया कि आठ माह पूर्व ही उसका प्रेम विवाह हुआ था इसके साथ ही वह नाबालिक से भी फोन पर बात किया करता था। पुलिस अधीक्षक की ओर से सभी से कानून एवं शान्ति व्यवस्था बनाए रखने की अपील की गई। सोशल मीडिया से सम्बन्धित भ्रामक एवं आपत्तिजनक पोस्टों को अनावश्यक रूप से फारवर्ड एवं शेयर करने से बचें। किसी भी प्रकार की शान्ति व्यवस्था भंग नहीं हो इस बात का खास ख्याल रखा जाये।

ब्यूरो रिर्पोट

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here