Home अपराध पुलिस ने झबरेड़ा मानकपुर हत्याकांड का खुलासा किया चाकू के साथ भाई...

पुलिस ने झबरेड़ा मानकपुर हत्याकांड का खुलासा किया चाकू के साथ भाई को किया गिरफ्तार

76
0

रुड़की हाल ही में मानकपुर आदमपुर गांव में हुये हत्याकांड का पुलिस ने खुलासा करने के साथ ही आरोपी को घटना में प्रयुक्त चाकू के साथ गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया।

घटना का खुलासा करते हुए एसपी देहात प्रमेन्द्र डोभाल ने बताया कि 20 फरवरी को झबरेड़ा थाना क्षेत्र के मानकपुर आदमपुर निवासी सुशील कुमार पुत्र मांगेराम ने पुलिस को सूचना देकर बताया कि उसके बड़े भाई राजेश कुमार ने छोटे भाई सुधीर की चाकू मारकर हत्या कर दी थीं। इस मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी की गिरफ्तारी के लिए टीम गठित की और फरार चल रहे हत्यारोपी को गांव से ही गिरफ्तार कर लिया। आरोपी ने पुलिस को पूछताछ में बताया कि उसका छोटा भाई सुधीर उसे बिना बताये उसके बेटे को दोस्त के यहां जन्मदिन में ले गया था। इस बात को लेकर जब उसे डांटा तो, हाथापाई करने लगा और इस पर मुझे गुस्सा आ गया ओर चाकू मारकर उसकी हत्या कर दी। पिछले दो दिन से पुलिस आरोपी की धरपकड़ के लिए लगातार दबिश दे रही थी और एक सूचना पर आज उसे हत्या में प्रयुक्त मय चाकू के साथ गांव से ही गिरफ्तार कर लिया। पुलिस टीम में थानाध्यक्ष विनोद प्रसाद थपलियाल, उप निरीक्षक संजय पुनिया, कां. नूर हसन सामिल शामिल रहे।
ब्यूरो रिपोर्ट

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here