Home उत्तराखंड लाठी-डंडों से लोगों ने महिला को किया घायल, पुलिस पर उठे सवाल

लाठी-डंडों से लोगों ने महिला को किया घायल, पुलिस पर उठे सवाल

137
0

हरिद्वार थाना सिडकुल क्षेत्र अंतर्गत शिव विहार कॉलोनी निवासी नूर बानो पत्नी अवनीश ने सिडकुल थाना पुलिस को तहरीर देकर बताया कि 28 फरवरी को करीब 12:00 बजे एक व्यक्ति उसके घर पर करीब 20-25 अज्ञात लोगों के साथ लाठी-डंडों से लैस होकर आ धमका और मेरे परिवार जनों व मेरे साथ मारपीट गाली-गलौज करते हुए घर मे घुसकर मारपीट की। इस हमले में मुझे ओर मेरे बेटे शमीम को काफी चोटें आईं। पुलिस ने तहरीर लेकर घायलों को उपचार के लिए अस्पताल भिजवाया ओर मामले की पड़ताल शुरू कर दी।

रोशनाबाद क्षेत्र के शिव विहार निवासी नूर बनो पत्नी अवनीश ने सिडकुल थाना पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उसके बेटे सलमान ने रोशनाबाद निवासी इरफान के पास कमेटी डाली हुई है। जिनका आपस मे लेनदेन था। लेकिन 28 फरवरी को इरफान करीब 20-25 लाठी-डंडों से लैस लोगों के साथ सुबह के समय उसके घर आ पहुंचा और घर मे घुसकर उक्त लोगों ने मुझसे व मेरे परिवार के लोगों से मारपीट शुरू कर दी, इस हमले में मुझे ओर मेरे छोटे बेटे को काफी चोटें आईं। साथ ही यह भी बताया कि उक्त पूरा घटनाक्रम सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मामले की पड़ताल शुरू कर दी और घायलो को उपचार के लिये अस्पताल भिजवाया। इस घटना से शिव विहार कॉलोनी में दहशत का माहौल बना हुआ है।

वहीं सूत्रों के अनुसार पुलिस ने मामले को रफा-दफा करने के लिए शांतिभंग में चालान किया है। जबकि अभी आचार संहिता लागू है और धारा 144 भी। बावजूद इनके पुलिस ने बिना कुछ सोचे-समझे मामले को हल्की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर अपनी इतिश्री कर ली, जबकि पीड़िता ओर सीसीटीवी फुटेज के अनुसार करीब दो दर्जन लोग लाठी-डंडों से लैस होकर पीड़िता के घर मे घुसे थे, पुलिस ने ऐसी किसी भी धाराओं में मुकदमा दर्ज नहीं किया, जिससे पुलिस की कार्यशैली पर बड़ा सवाल खड़ा हो रहा है। पीड़िता ने न्याय की गुहार उच्चाधिकारियों से भी लगाई ब्यूरो रिपोर्ट

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here