श्रीनगर (पौड़ी गढ़वाल)। विदेशी नागरिको की ओर से साइबर थाना देहरादून की मेड आईडी पर शिकायत की गई थी कि उनके साथ अनुराग उनियाल नामक व्यक्ति ने विदेश से भारत आने के लिए हवाई टिकट के नाम पर धोखा धड़ी की गई है। मामला श्रीनगर कोतवाली को भेजा गया जिस पर अनुराग उनियाल पुत्र परशुराम उनियाल निवासी ग्राम दिखोली थाना श्रीनगर जनपद पौड़ी गढवाल उम्र 33 पर मामला पंजीकृत किया। इसकी विवेचना उप निरीक्षक मनोज रावत को सौंपी गई। विवेचना में विदेशी नागरिकों की ओर से लगाये गये सभी आरोप सत्य पाये गये। जिसमें अनुराग उनियाल ने त्पेीपामेी टपइमे ज्वनत नामक एजेन्सी संचालित कर विदेशी नागरिकों को विदेश से भारत आने के लिए हवाई टिकट कराने के नाम पर भारतीय रुपये सात लाख बत्तीस हजार पांच सौ सत्ताईस की धोखाधडी कर ठगे
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी गढ़वाल यशवन्त सिंह चैहान ने धोखाधड़ी को गम्भीरता से लेते हुये अभियोग के सफल निस्तारण कर अभियुक्त की शीघ्र गिरफ्तारी करने के लिए निर्देशित किया वहीं पर अपर पुलिस अधीक्षक मनीषा जोशी के निर्देश पर, क्षेत्राधिकारी सर्किल श्रीनगर श्याम दत्त नौटियाल के पर्यवेक्षण, प्रभारी निरीक्षक हरिओम राज चैहान के नेतृत्व में पुलिस द्वारा गठित टीम ने अभियुक्त अनुराग उनियाल को रविवार को श्रीनगर से गिरफ्तार कर। न्यायालय में पेश किया
ब्यूरो रिपोर्ट