Home Uncategorized उत्तराखण्ड:तपोवन परियोजना टनल में मिला एक और शव

उत्तराखण्ड:तपोवन परियोजना टनल में मिला एक और शव

20
0

जोशीमठ चमोली जिले के जोशीमठ के तपोवन में स्थित एनटीपीसी की टनल से सोमवार को टनल से एक शव मिला है। अभी तक टनल में लापता हुए 205 लोगों में से 137 लोगों के शव बरामद हो गये हैं, जबकि आपदा में लापता 70 लोगों का अभी तक कोई सुराग नहीं मिल सका है।

बता दें बीते वर्ष सात फरवरी को ऋषिगंगा नदी में हिम स्खलन के बाद आयी बाढ से एनटीपीसी की तपोवन-विष्णुगाढ़ परियोजना में कार्य कर रहे 205 मजदूर और कर्मचारी बाढ़ के इस सैलाब में लापता हो गए थे। जिसके बाद से यहां वर्तमान तक शवों के मिलने का सिलसिला जारी है। इसी कड़ी में सोमवार को किमाणा गांव निवासी रोहित भंडारी पुत्र डबल सिंह भंडारी का शव बरामद हुआ है। मृतक की पहचान उसके जेब में मिले आधार कार्ड के आधार पर की गई है। रोहित अपने माता पिता की इकलौती संतान थी, वह एनटीपीसी की सहायक कम्पनी ऋत्विक में कार्य करता था। सूचना मिलने के बाद पुलिस की ओर से आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।

ब्यूरो रिपोर्ट

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here