Home Uncategorized जमालपुर कलां तीन बार जोहड़ नपाई में भी नहीं हुआ समाधान

जमालपुर कलां तीन बार जोहड़ नपाई में भी नहीं हुआ समाधान

11
0

क्राइम रिपोर्टर तरुण अरोड़ा

जमालपुर स्थित दयाल एंक्लेव में जोहड़ काटने को कर लेकर हुआ विवाद जिसमें शिकायत के रूप में कहा गया है कि जोहड़ में अवैध निर्माण हुआ है जिसको लेकर उसकी नपाई की गई जिसमें जोहड़ की नपाई को लेकर संबंधित अधिकारियों ने अभी तक चुप्पी साधी है सूत्रों द्वारा मिली जानकारी के अनुसार यह जोहड़ की नपाई लगभग तीसरी बार की गई है जिसका अभी तक कोई निवारण नहीं हुआ है कहीं कहीं ना कहीं ऐसा लगता है कि संबंधित अधिकारी और कॉलोनाइजर की कुछ मिली भगत चल रही है जिस कारण तीन बार नपाई करने के बाद भी अभि तक कोई निर्णय नहीं निकला है

जोहड भूमि नपाई का मामले ने तूल तब पकड़ा जब बरसात के दिनों में बरसात अधिक होने पर कॉलोनीयों से निकला पानी जोहड से ओवरफ्लो हो गया और लोगों के घर आधे से भी ज्यादा जल मगन हो गए कुछ तो पूरे ही पानी में डूब गए थे इतना जल भराव को लेकर जोहड़ नपाई के मामले ने तूल पकड़ा था जिसमें कॉलोनी वासी की तरफ से एक शिकायत। राजस्व विभाग को की गई थी इसमें तीन बार नपाई का कार्य हो चुका है

भूमि नपाई का कार्य भी जिन सरकारी उपकरणों यंत्रों द्वारा किया जाना था वह नपाई यंत्र भी ना पाए करते समय मौके पर मौजूद नहीं थे और नपाई फिरते द्वारा की गई जो सरकारी उपकरणों में नहीं आता है भूमि नपाई कार्य सरकारी यंत्र जरीब द्वारा किया जाता है

उधर शिकायतकर्ता ने भी चुप्पी साधली हैं कहीं ना कहीं यह जोहड़ की सरकारी भूमि को प्रॉपर्टी डीलरो द्वारा खुर्द बुर्द करने का मामला भी होसकता है

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here