Home Uncategorized हरिद्वार:मेयर अनीता शर्मा के कार्यकाल समाप्ति पर विदाई समारोह ,कांग्रेस

हरिद्वार:मेयर अनीता शर्मा के कार्यकाल समाप्ति पर विदाई समारोह ,कांग्रेस

2
0

हरिद्वार।नगर निगम हरिद्वार की मेयर श्रीमती अनीता शर्मा के मेयर के कार्यकाल समाप्ति पर उत्तराखंड नगर निकाय कर्मचारी संयुक्त मोर्चा की और से विदाई समारोह अ0भा0सफाई मज़दूर कांग्रेस रजि0 नगर निगम स्थित कार्यालय में किया गया। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए मेयर अनीता शर्मा ने कहा कि मेरे पास जनहित, कर्मचारी हित के लिए जब भी कोई आये मैंने उन्हें संतुष्ट करने का प्रयास किया, तथा कर्मचारियों के बीच सम्बोधन में कहा कि कर्मचारी हितो के लिए हमारी आवश्यकता पड़ेगी हम सदैव आपके साथ रहेंगे,कार्यक्रम में मेयर प्रतिनिधि अशोक शर्मा ने भी आपने विचार व्यक्त किये तथा कर्मचारियों को हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया। विदाई समारोह को अ0भा0सफाई मज़दूर कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष सुरेन्द्र तेश्वर, प्रदेश कोषाध्यक्ष आत्माराम बेनीवाल, प्रदेश महामंत्री राजेंन्द्र श्रमिक, जिला कार्यवाहकअध्यक्ष दीपक चावरिया, शहर महामंत्री अरुण कुमार बंटी,पूर्व शहर अध्यक्ष नानकचंद पेवल,स्वायातशासी कर्मचारी संघ के प्रदेश अध्यक्ष प्रवीण तेश्वर, उपाध्यक्ष सलेकचंद,शाखा अध्यक्ष बलराम चुटेला, स्वच्छकार संघ के मंत्री धर्मेंद्र, अजय लोहाट, कुलदीप सोनी, प्रदीप खैरवाल,धीरज कुमार,अमित कुमार, जुगनू कांगड़ा,अनुसूचित जाति मोर्चा के अध्यक्ष सुनील कुमार,उमेश,कपिल,अलोक कुमार,मुकेश श्रमिक,अजय राजपूत,सोनू,दीपक,अरुण, सन्नी, अनुज,रवि ,संदीप,राजेंन्द्र, संजीव, अतुल,आदि कर्मचारी साथियों ने भी फूल माला, पुष्प गुछ एवं शाल उढ़ाकर व मिष्ठान खिला कर माननीया मेयर साहिबा का स्वागत किया। तथा कर्मचारी हित में पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया कार्यक्रम का संचालन राजेंद्र श्रमिक ने किया

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here